इजराइल (Israel) में एक भारतीय मूल के लड़के को इजरायल के कुछ नाबालिग लड़कों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया. मामला उत्तरी इजराइली शहर किर्यत शमोना का है, जहां इजराइल आकर बसे भारतीय मूल के यहूदी लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी में एक लड़ाई के बाद यह घटना हुई.
पत्रकार डेविड शीन ने ट्वीट कर बताया कि,
19 साल की उम्र से कम आयु के कई लड़कों ने एक दूसरे लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड के सामने मौत के घाट उतार दिया. हत्या के दौरान हमलावर लड़के 'चीन! चीन!' चिल्ला रहे थे. उन्होंने लड़के के साथ हाथापाई की और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक सालभर पहले ही भारत से इजरायल आकर बसा."
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल की शुरुआत में 18 साल के योएल लेहिंघेल अपने परिवार के साथ भारत से इजराइल आकर बसे थे.
पुलिस ने इस मामले में फिलहाल 8 लड़कों को हिरासत में लिया है, जिनकी उम्र 13 से 15 साल के बीच है.
तकरीबन 20 लड़कों द्वारा योएल पर हमला होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. योएल के दोस्त ने योएल के माता-पिता को जानकारी दी. लेकिन उसके माता-पिता अस्पताल पहुंचते उससे पहले ही अस्पताल ने माता-पिता को फोन पर जानकारी दे दी थी कि योएल की मौत हो चुकी है.
योएल का इमिग्रेशन प्रोसेस करने वाले शख्स ने बताया कि योएल एक अच्छा लड़का है और आजतक किसी ऐसी लड़ाई में शामिल होने का रिकॉर्ड नहीं है.
बता दें कि योएल एक यहूदी है जो उत्तर भारत का रहने वाला था. योएल के समुदाय के अधिकतर लोग मणिपुर और मिजोरम के रहने वाले हैं और समुदाय के करीब 3,000 लोग हाल के सालों में इजरायल जाकर बस गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)