Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गाजा में सहायता पहुंचा रहे संगठन पर इजरायली हमला, 7 मौत- नेतन्याहू बोले ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

गाजा में सहायता पहुंचा रहे संगठन पर इजरायली हमला, 7 मौत- नेतन्याहू बोले ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

World Central Kitchen Attack: यूक्रेन युद्ध में भी इस संगठन के 7 लोगों की मानवीय सहायता पहुंचाने के दौरान मौत हो गई थी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>गाजा में सहायता पहुंचा रहे संगठन पर इजरायली हमला, 7 मौत- नेतन्याहू बोले ऐसी घटनाएं होती रहती हैं</p></div>
i

गाजा में सहायता पहुंचा रहे संगठन पर इजरायली हमला, 7 मौत- नेतन्याहू बोले ऐसी घटनाएं होती रहती हैं

फोटो- क्विंट हिंदी 

advertisement

इजरायल और हमास जंग के बीच मध्य गाजा (Central Gaza) में इजरायली सेना मानवीय सहायता पहुंचाने वाली संगठन वर्ल्ड सेंट्रल किचन (World Central Kitchen) पर हमला कर दिया. इस हमले में संगठन के सात कर्मचारी मारे गए. ये हमला 2 अप्रैल को हुआ. इसके बाद वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने गाजा में अपने ऑपरेशन पर रोक लगा दी है. 

World Central Kitchen ने कहा कि उसकी टीम के सदस्य ऑस्ट्रेलिया, फिलिस्तीन, पोलैंड और यूनाइटेड किंगडम से आए थे. एक अमेरिका और कनाडा का दोहरा नागरिक था.

एक बयान जारी कर रिलीफ संगठन ने कहा, "काफिले को तब निशाना बनाया गया जब वह दीर अल-बला गोदाम (गाजा) से निकल रहा था, जहां टीम ने समुद्री मार्ग पर गाजा में लाई गई 100 टन से अधिक मानवीय खाद्य सहायता को अनलोड कर रहा था."

इससे पहले यूक्रेन युद्ध में भी इस संगठन के 7 लोगों की मानवीय सहायता पहुंचाने के दौरान मौत हो गई थी. इसके अलावा संगठन का दावा है कि उसके स्वयंसेवक शेफ सरडोर और विक्टोरिया जुलाई 2022 में खार्किव पर हमलों में भी मारे गए थे.

"ऐसी घटनाएं जंग के वक्त होती रहती हैं": पीएम नेतन्याहू

World Central Kitchen पर हमले के बाद 7 लोगों की मौत के बाद इजरायली सेना ने 5 अप्रैल को कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य गाजा पट्टी में वर्ल्ड सेंट्रल किचन संगठन के सहायताकर्मियों पर ड्रोन हमले में शामिल इजरायल रक्षा बलों में दो वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था और कई अन्य शीर्ष कमांडरों को औपचारिक रूप से निंदा की गई थी. 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को 'दुखद' बताया है. नेतन्याहू ने कहा, "ऐसी घटनाएं जंग के वक्त होती रहती हैं. मामले की जांच चल रही है. अधिकारी इसकी अच्छी तरह से जांच कर रहे हैं और ऐसा फिर से नहीं होने के लिए सब कुछ करेंगे."

अमेरिका ने दुख जताया

World Central Kitchen के काफिले पर इजरायली हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसपर बयान जारी किया. जो बाइडेन ने कहा, "मैं गाजा में वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात मानवीय कार्यकर्ताओं की मौत से नाराज और हतप्रभ हूं, जिसमें एक अमेरिकी भी शामिल हैं. वे जंग के बीच भूखे नागरिकों को खाना मुहैया करा रहे थे. वे बहादुर और निस्वार्थ थे. उनकी मौत एक त्रासदी है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जो बाइडेन ने बयान में कहा, "इजरायल ने इस बात की गहन जांच करने का वादा किया है कि हवाई हमलों से सहायताकर्मियों की गाड़ियां पर क्यों हमले हो रहे हैं. यह जांच त्वरित होनी चाहिए और जवाबदेही तय होनी चाहिए. जांच के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए."

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है, "अमेरिका इस सप्ताह सात वर्ल्ड सेंट्रल किचन सहायता श्रमिकों की मौत के हमले में इजरायल की जांच की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर रहा है. इसके अलावा वाशिंगटन बहुत सावधानी से देख रहा है कि इजरायल इस घटना पर क्या कदम उठा रहा है."

ब्रिटेन में भी स्थानीय स्तर पर इस हमले की निंदा की जा रही है. कई नेताओं से ब्रिटेन सरकार से गुजारिश की है वह इजरायस की किसी भी तरह की हथियार सहायता मुहैया न कराए. वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने इजरायल को हथियारों बेचने पर रोक लगाने की मांग की है.

वर्ल्ड सेंट्रल किचन क्या है? 

वर्ल्ड सेंट्रल किचन अमेरिका की एक गैर-लाभकारी संस्था है. ये दुनिया भर में जंग और आपदाओं के दौरान लोगों को भोजन मुहैया कराती है.  इसकी स्थापना 2010 में स्पेनिश-अमेरिकी शेफ जोस एंड्रेस और उनकी पत्नी पेट्रीसिया फर्नांडीज डी ला क्रूज ने की थी.

गाजा में संगठन के सहायताकर्मियों पर हुए हमले को लेकर फाउंडर जोस एंड्रेस ने कहा, "इजरायल सरकार को इस अंधाधुंध हत्या को रोकने की जरूरत है." 

2010 में एंड्रेस ने हैती के भूकंप के बाद वहां पहुंचकर इस संगठन की शुरुआत की थी. इस भूंकप में करीब 2.5 लाख ज्यादा लोग मारे गए थे और 10 लाख लोग बेघर हो गए थे.

लेकिन सवाल उठता है कि युद्धगस्त क्षेत्र में ये संगठन लोगों तक अपनी पहुंच कैसे बनाती है? 

ये संगठन जंग के इलाके में स्थानीय शेफ के साथ तालमेल बैठा कर लोगों तक खाना पहुंचाती है. अक्टूबर 2023 में गाजा में जंग की लपटें उठने के बाद से ये संगठन भोजन देने के लिए स्थानीय शेफ के साथ काम कर रहा था, जहां कुछ 1.5 मिलियन विस्थापित फिलिस्तीनी आश्रय ले रहे हैं. 

संगठन का कहना है कि उसने मार्च तक गाजा में 32 मिलियन खाना (यूनिट) बांटे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT