advertisement
फिलिस्तीनी विद्रोही गुट हमास (Hamas) ने शनिवार को इजरायल (Israel) पर हमला कर दिया. हमासा की ओर से दावा किया गया है कि उसने 5000 रॉकेट दागे हैं. इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इजरायल में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल के जवाबी हमले में 232 फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवा दी है.
हमास के दर्जनों लड़ाके दक्षिण की तरफ से इजरायल की सीमा के अंदर घुस गए हैं. जिसके बाद से गाजा से सटे इलाकों में दहशत का माहौल है. लोग डरे-सहमे हुए हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद से इजरायल में लोग समाचार स्टेशनों पर फोन करके बता रहे हैं कि वो अपने घरों में फंसे हुए हैं.
कई लोग छुपे हुए हैं और कह रहे हैं कि वे गोलियों की आवाज सुन सकते हैं, जबकि अन्य लोग अपने परिवार वालों को ढूंढने में लगे हैं.
इजरायल ने बॉर्डर के पास रहने वाले नागरिकों को शेल्टर में रहने के निर्देश दिए हैं. लेकिन किबुत्ज बेरी के लोगों का कहाना है कि फिलिस्तीनी आतंकवादी घरों और शेल्टरों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
एक स्थानीय व्यक्ति ने चैनल 12 को बताया, "पूरे शहर से गोलीबारी हो रही है. मैं घर पर हूं और मैं उनकी आवाजें सुन सकता हूं. हम चुपचाप बैठे हैं, पूरा शहर शांत है."
बता दें कि इजरायल में कानून के मुताबिक, सभी घरों में बम शेल्टर होना आवश्यक है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी बम शेल्टर्स हैं.
इजरायल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमास के हमले में अब तक 250 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं 1800 लोग घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "दक्षिणी इसराइल में लड़ाई अभी भी जारी है. हमारे सुरक्षा बल उन क्षेत्रों की सुरक्षा कर रहे हैं जिन पर हमास के आतंकवादियों द्वारा हमला किया जा रहा है जिन्होंने इजरायली समुदायों में घुसपैठ की है और जिन्होंने नागरिकों को बंदी बना लिया है."
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि आज सुबह शुरू हुए इजरायली हमलों के बाद से गाजा में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय के अनुसार, कम से कम 1,790 लोग घायल हुए हैं.
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली अधिकारियों और हमास नेताओं ने स्वीकार किया है कि बंदियों को गाजा ले जाया गया है. इजरायली सेना ने यह भी कहा है कि दक्षिणी इजरायल में कम से कम दो स्थानों पर हमास के लड़ाकों ने लोगों को बंदी बना रखा है.
हमास की ओर जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कम से कम तीन इजरायलियों को जिंदा पकड़ा गया है. वहीं एसोसिएटेड प्रेस की तस्वीरों के मुताबिक, दो महिलाओं सहित कम से कम तीन नागरिकों को गाजा में लाया गया है.
वहीं एडेल नाम की एक दूसरी महिला ने फेसबुक पर लिखा, "सेफ रूम की मोटी दीवारों के बावजूद मैं गोलीबारी की आवाज सुन रही हूं. मुझे बाथरूम जाना है लेकिन में डर के मारे नहीं जा रही. मैंने कभी इतना भयभीत महसूस नहीं किया है."
वहीं गाजा पट्टी के पास किबुत्ज निरिम की एक निवासी ने चैनल 13 पर कहा, "मेरे घर में आग लगा दी गई है. मैं अपने नवजात बच्चे के साथ दो घंटे से अधिक समय से शेल्टर में हूं."
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सिटी की 31 वर्षीय मोना अवदा ने कहा: “मैं अपने बच्चों को स्कूल जाने में मदद कर रही थी तभी अचानक विस्फोट हुआ. मेरे बच्चे घबरा गए. मैंने उनसे घर पर रहने और स्कूल न जाने के लिए कहा... हम चिंतित हैं कि आगे क्या होगा, सोच रहे हैं कि यह कब और कितने समय तक चलेगा."
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने परिवार के साथ गाजा में रहने वाले 60 वर्षीय पत्रकार हसन जेबर ने हमास के हमले की जानकारी से पहले कहा कि आज बमबारी और गोलीबारी की आवाज के साथ शहर के लोग जागे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वह किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन वह जानते हैं कि न तो हमास और न ही इजराइल "अपने हमले रोकेंगे".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)