Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel-Hamas War: इजरायली हमले में गाजा में एक ही परिवार के 70 से अधिक सदस्यों की मौत

Israel-Hamas War: इजरायली हमले में गाजा में एक ही परिवार के 70 से अधिक सदस्यों की मौत

Israel Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांगों को खारिज करते हुए कसम खाई है कि जब तक हमास "नष्ट" नहीं हो जाता, तब तक युद्ध जारी रहेगा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>इजरायली हमले में गाजा में एक ही परिवार के 70 से अधिक सदस्यों की मौत</p></div>
i

इजरायली हमले में गाजा में एक ही परिवार के 70 से अधिक सदस्यों की मौत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Israel Hamas War: इजरायल अब गाजा शहर और दक्षिणी शहर खान यूनिस पर लगातार हमले कर रहा है. दोनों जगहों को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह का गढ़ माना जाता है. इजराइली सैन्य हवाई हमले में संयुक्त राष्ट्र के एक अनुभवी सहायता कर्मी सहित एक विस्तारित परिवार के 70 से अधिक सदस्य मारे गए.

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के प्रमुख ने एक बयान में कहा कि 56 वर्षीय इस्साम अल-मुगराबी अपनी पत्नी, पांच बच्चों और दर्जनों अन्य रिश्तेदारों के साथ गाजा सिटी के पास एक बमबारी में मारा गया.

यूएनडीपी प्रशासक अचिम स्टीनर ने कहा...

"इस्साम और उनके परिवार की मौत ने हम सभी को गहराई से प्रभावित किया है . हमले में संयुक्त राष्ट्र और गाजा में नागरिक टारगेट नहीं होने चाहिए. यह युद्ध खत्म होना चाहिए. जिससे किसी और परिवार को वह दर्द और पीड़ा नहीं सहनी पड़ेगी, जो इस्साम का परिवार और अनगिनत अन्य लोग गुजर रहे हैं.''

UN महासचिव बोले-गाजा के अंदर मौतें और विनाश बढीं

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने चेतावनी दी कि गाजा के अंदर मौत और विनाश का स्तर इतना बढ़ गया है कि इससे अत्यंत आवश्यक सहायता भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है.

इधर, हमास ने यह भी दावा किया कि इजरायली सैन्य हवाई हमले में पांच बंधकों की मौत होने की आशंका है. हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि उसने इजरायलियों को बंदी बनाने के लिए जिम्मेदार समूह से संपर्क खो दिया है.

इजराइल की सेना ने दावों पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इससे गाजा में बंद बंदियों के परिवारों की ओर से सरकार पर दबाव बढ़ सकता है, जो अपने प्रियजनों की रिहाई के लिए युद्धविराम की मांग कर रहे हैं.

नेतन्याहू ने कहा-हमास के नष्ट होने तक जारी रहेगा युद्ध

इजरायल के प्रधानमंत्री, बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांगों को खारिज करते हुए कसम खाई है कि जब तक हमास "नष्ट" नहीं हो जाता, तब तक युद्ध जारी रहेगा, ये अब ब्रिटेन और जर्मनी जैसे करीबी सहयोगियों से भी आ रहे हैं, जो इजरायल के हमले में नागरिकों की मौत के बारे में चिंतित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT