Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 20 हजार तक पहुंच गई है. इधर, इजरायल पर अंतराष्ट्रीय संगठन की ओर से युद्धविराम का दबाव बढ़ने लगा है.
हमास द्वारा संचालित फिलीस्तीनी मंत्रालय के अनुसार मृतकों में 8,000 से अधिक बच्चे और 6,200 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 52,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 6,700 अन्य लापता हैं. फिलीस्तीनी मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि इजरायली हमलों में कुल 310 चिकित्सा कर्मी, 35 नागरिक सुरक्षा कर्मी और 97 पत्रकार मारे गए.
शहर, कस्बों और गांवों में इजरायली हमलों का दावा
इधर, मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इजरायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के शहरों, कस्बों और गांवों पर हमला किया है, घरों पर छापे मारे हैं, गिरफ्तारियां की हैं. इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय युवाओं के साथ इजरायली सैनिकों के झड़प की भी खबरें हैं. वफा (Wafa) समाचार एजेंसी के मुताबिक, झड़प के दौरान जिंदा गोलियां और स्टन ग्रेनेड दागे गए, हालांकि, किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है.
134 इजरायली सैनिकों की मौत
उत्तरी गाजा में लड़ाई में तीन जवानों के मारे जाने की सूचना है और इसमें बटालियन 931 में एक 19 वर्षीय सार्जेंट और 20 और 21 साल की उम्र के दो लेफ्टिनेंट शामिल हैं, दोनों "गेफेन" बटालियन में सेवारत थे.
संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली सेना का हवाला देते हुए बताया कि गाजा पर जमीनी हमले में अब तक कम से कम 134 इजरायली सैनिक मारे गए हैं और लगभग 740 घायल हुए हैं.
हमास के नेता वार्ता के लिए काहिरा पहुंचे
हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख युद्ध पर बातचीत के लिए काहिरा पहुंचे हैं क्योंकि उम्मीदें बढ़ रही हैं कि फिलिस्तीनी समूह और इजरायल एक और संघर्ष विराम के लिए शर्तों पर सहमत हो सकते हैं.
इस्माइल हानियेह काहिरा के जासूस प्रमुख और प्रमुख मध्यस्थ के रूप में कार्य करने वाले अन्य मिस्र के अधिकारियों से मिलने के लिए बुधवार को मिस्र की राजधानी पहुंचे.
इस बीच, इजरायली अधिकारियों ने अमेरिका और कतर के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में संकेत दिया है कि तेल अवीव एक संघर्ष विराम समझौते के लिए तैयार हो सकता है.
गाजा में युद्धविराम पर चल रही गंभीर बातचीत-अमेरिका
अमेरिका ने कहा कि मिस्र में नए गाजा युद्धविराम और अधिक इजरायली बंधकों की रिहाई पर "बहुत गंभीर" बातचीत हो रही है, लेकिन समझौते की संभावनाएं अनिश्चित बनी हुई हैं क्योंकि हमास ने कथित तौर पर जोर देकर कहा है कि वह फिलीस्तीन में इजरायल के आक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने से कम किसी भी बात पर चर्चा नहीं करेगा.
मेटा फिलिस्तीनी आवाजों को चुप करा रहा है-HRW का आरोप
ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने कहा है कि मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फिलिस्तीन के कंटेंट को सेंसर कर रहा है. रिपोर्ट जारी होने पर एचआरडब्ल्यू के डेबोरा ब्राउन ने कहा, "मेटा की सेंसरशिप फिलिस्तीनियों की पीड़ा को दबाने में मदद कर रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)