advertisement
संसद में कमजोर दिख रहे इजरायल (Israel) के प्रधान मंत्री नेफ्ताली बेनेट (PM Naftali Bennett) का सत्ता से बाहर जाने का समय आ गया है. इजरायल के सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं ने कहा है कि वे संसद को भंग करने के लिए अगले सप्ताह विधेयक पेश करेंगे. इसका अर्थ है कि इजरायल पिछले 3 सालों में पांचवी बार आम चुनाव के लिए तैयार है.
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्ताधारी गठबंधन के दो प्रमुख सहयोगियों ने सोमवार, 20 जून को एक बयान जारी कर कहा कि "गठबंधन को स्थिर रखने के सभी प्रयासों के समाप्त होने के बाद प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायर लैपिड ने अगले हफ्ते संसद को भंग करने वाला एक विधेयक प्रस्तुत करने का फैसला किया है".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)