advertisement
ब्रिटेन में जारी भारी राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थक संकट के बीच प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार, 20 अक्टूबर को अपने इस्तीफे (Liz Truss resigns) की घोषणा कर दी. केवल 45 दिनों के कार्यकाल के बाद इस्तीफा सौंपने वाली लिज ट्रस ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री बन गयीं हैं. ब्रिटेन में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर पार्टी के नए नेता और देश के नए प्रधानमंत्री की जद्दोजहद शुरू हो गयी है. ट्रस ने कहा है कि जबतक नया पीएम नहीं चुना जाता, तब तक वह पद पर बनी रहेंगी.
कंजर्वेटिव पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि अगले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. आइए जानते हैं कि अगला ब्रिटिश पीएम बनने की रेस में कौन-कौन शामिल है और सट्टा बाजार के सटोरिए किसपर दांव लगा रहे हैं.
पूर्व पीएम जॉनसन बोरिस के इस्तीफे के बाद इस साल कंजर्वेटिव नेतृत्व की दौड़ में ट्रस के खिलाफ लड़ने वाले पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए फेवरेट बनकर उभरे हैं. स्काई बेट के मुताबिक सट्टा बाजार में भारतीय मूल के 42 साल के ऋषि सुनक के पीएम बनने की संभावना सबसे अधिक जताई जा रही है.
उनपर सट्टे का भाव 13/8 चल रहा है यानी सट्टेबाज ऋषि सुनक पर 8 रुपए लगाता है और वो जीत जाते हैं. तो सट्टेबाज को 13 रुपए प्रॉफिट के और 8 रुपए मूलधन मिलेंगे. ध्यान रहे कि जिसकी जीतने की संभावना सबसे अधिक होती है, सट्टेबाजों को उसकी जीत पर पैसा लगाने में उतना ही कम प्रॉफिट मिलता है.
Betfair Exchange के अनुसार ऋषि सुनक की जीत की संभावना
49 साल की मॉर्डंट ने भी बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद हुए कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व के चुनाव में भाग लिया था लेकिन हार के बाद ब्रिटेन की संसद के निचले सदन की नेता बन गईं. वो ट्रस और सुनक के बाद तीसरे स्थान पर रही थीं. स्काई बेट के अनुसार सट्टा बाजार में मॉर्डंट पीएम बनने पर सट्टे का भाव 9/4 हैं, और वे दूसरी पसंदीदा चेहरा हैं.
ऐसी खबरें हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन भी मैदान में उतर सकते हैं, भले ही उन्हें खुद तीन महीने पहले पद से इस्तीफा देना पड़ा था. टाइम्स के पॉलिटिकल एडिटर स्टीवन स्विनफोर्ड के अनुसार, जॉनसन को अभी भी 2019 के आम चुनावों में मिले जनादेश से बल मिला हुआ है. स्काई बेट ने उनके ऊपर सट्टे के भाव को 4/1 कर दिया है.
ट्रस सरकार में होम सेक्रेटरी रहीं Suella Braverman ने ट्रस के इस्तीफे से एक दिन पहले अपना इस्तीफा सौंपा था. उन्होंने बुधवार को एक सांसद को गोपनीय दस्तावेज भेजने के लिए अपने पर्सनल ईमेल का उपयोग करने के बाद इस्तीफा दे दिया था. अब Suella Braverman का नाम भी रेस में शामिल बताया जा रहा है. हालांकि इसके जीतने की संभावना बहुत कम है.
52 साल के डिफेंस सेक्रेटरी वालेस (जो एक पूर्व सैनिक भी हैं) को जॉनसन की जगह लेने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच पहली पसंद माना जाता था. लेकिन उन्होंने इस पद के लिए अनिच्छा जाहिर की थी और कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर के चुनाव में भाग नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि वह पीएम पद की रेस में ट्रस का समर्थन कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने सैन्य खर्च बढ़ाने का वादा किया था. हालांकि ट्रस के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि वालेस मन बदल सकते हैं. oddschecker के अनुसार सट्टा बाजार में इनकी जीत एक भाव 43/1 है.
YouGov ने लिज ट्रस के इस्तीफे के पहले 530 कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच सर्वे कराया था. सामने आये सर्वे में बोरिस जॉनसन संभावित उत्तराधिकारियों की सूची में सबसे ऊपर थे, जबकि सुनक दूसरे स्थान पर.
बोरिस जॉनसन: 32%
ऋषि सुनक: 23%
बेन वालेस: 10%
पेनी मॉर्डंट: 9%
केमी बडेनोच: 8%
जेरेमी हंट: 7%
ध्यान रहे कि जेरेमी हंट ने पीएम की रेस से पहले ही अपना नाम बाहर कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)