Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेगन की घुटन से याद आईं डायना की कहानी, हैरी हुआ बागी,एंड्रयू दागी

मेगन की घुटन से याद आईं डायना की कहानी, हैरी हुआ बागी,एंड्रयू दागी

प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन ने शाही परिवार पर भेदभाव और रंगभेद का लगाया आरोप

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
लेफ्ट: मेगन मार्कल, राइट: प्रिंसेस डायना
i
लेफ्ट: मेगन मार्कल, राइट: प्रिंसेस डायना
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

ब्रिटेन का शाही राजघराना, जिसके आगे एक समय में दुनिया झुकती थी, आज उसकी इज्जत तार-तार हो रही है. इस शाही परिवार के लोग घर में ही घुट-घुट कर जीते हैं. इसी घुटन से विद्रोह है प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन का फट पड़ना. मेगन ने ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में शाही घराने पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे दुनिया के सबसे इज्जतदार घराने की फजीहत हो रही है, लेकिन ये फजीहत कोई नई बात नहीं है.

डायना का एक बेटा घर छोड़कर अलग हो गया है, एक दूसरा राजकुमार सेक्स अपराधी के साथ संबंध होने का आरोप झेल रहा है. मेगन की तरह डायना ने भी खुलासा किया था कि शाही परिवार ने उनके साथ क्या किया.

डायना का दर्द

1995 में बीबीसी के पत्रकार मार्टिन बशीर ने डायना का इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू में प्रिंसेस डायना ने कहा था कि, "इस (उनकी) शादी में तीन लोग शामिल थे." इंटरव्यू में उन्होंने उस वक्त अपने पति, प्रिंस चार्ल्स के कैमिला पार्कर से रिश्तों पर खुलकर बात की थी. उस वक्त तक वह अपने पति चार्ल्स से अलग हो चुकी थीं, लेकिन दोनों का तलाक नहीं हुआ था. उन्होंने कहा था,

“मेरा पति किसी और से प्यार करता था. उसकी तरफ के लोग मुझे ही पागल ठहराते थे. कहते कि मुझे इलाज के लिए कहीं डाल आना चाहिए. वो कहते कि मैं उनके शर्मिंदगी का कारण बन रही हूं. मैं बिल्कुल अलग-थलग कर दी गई.”

बता दें कि डायना को शादी से पहले ही इस अफेयर पर शक था, वो शादी तोड़ना चाहती थीं, मगर शादी की बात इतनी फैल चुकी थी कि उनकी हिम्मत नहीं हुई.

प्रिंसेस डायना(फोटो: AP)
  • चार्ल्स को कैमिला पार्कर बोल्ज नाम की एक महिला से प्रेम था. दोनों शादी करना चाहते थे, मगर कैमिला पहले से शादीशुदा थीं. इसी के चलते ब्रिटिश रॉयल फैमिली इस शादी के खिलाफ थी. चार्ल्स ने मजबूरी में डायना को खोजा था. मई 1992 में “डायना: हर ट्रू स्टोरी” नाम की एक किताब आई थी. इसमें डायना की टूटी शादी, चार्ल्स और कैमिला के प्रेम-प्रसंग, डायना का डिप्रेशन आदि, सबका ब्योरा था. इससे घराने के अंदर तक की बातें सबसे सामने आ गईं थीं. तब शाही परिवार शर्मसार हो गया. उसके बाद परिवार ने डायना से दूरी बनाने का आधिकारिक जतन शुरू किया. डायना पर अलग होने का दबाव बनाया गया, लेकिन बच्चों के लिए डायना पति से अलग नहीं होना चाहती थीं. आखिरकार उन्हें इसके लिए जबरन तैयार किया गया.
(फोटो: ट्विटर)
  • 1992 में डायना और प्रिंस चार्ल्स एक-दूसरे से अलग हो गए. अलग होने के बाद शाही परिवार पर डायना एक बोझ बन गई थीं. इस ओर इशारा करते हुए डायना ने एक इंटरव्यू में कहा था,
“मैं उन्हें प्रॉब्लम लगने लगी थी. मुझे बोझ की तरह देखा जाने लगा. वो सोचने लगे कि इसके साथ कैसे निपटा जाए. मेरी विदेश यात्राएं ब्लॉक की जाने लगीं. मेरी चिट्ठियां रोकी जाने लगीं. मुझे दूर रखा जाने लगा. मेरी जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई. मेरे पति की तरफ वाले लोग मुझे रोकने में व्यस्त थे. साबित किया जाने लगा कि मेरे नाजायज रिश्ते हैं. मेरे फोन कॉल्स रिकॉर्ड किए जाने लगे. उन्हें नैशनल मीडिया में लीक किया जाने लगा. ये सब इसलिए हुआ ताकि पब्लिक में मेरी छवि खराब हो. जनता का मेरे प्रति रवैया बदल जाए.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैरी बन गए “बागी”

पिछले साल प्रिंस हैरी ने ऐलान किया है कि वो और उनकी पत्नी मेगन, राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका से खुद को अलग कर रहे हैं. वो अब खुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए काम करेंगे.

  • अक्टूबर 2019 में हैरी और मेगन अफ्रीका की यात्रा पर थे और उन पर एक टीवी डॉक्यूमेंट्री फिल्माई गई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में मेगन ने यह कबूला था कि शाही जीवन उनके लिए ‘मुश्किल' रहा है और उन्होंने हर वक्त मीडिया की पैनी नजरों में रहने की तैयारी नहीं की थी.
  • एक अखबार के खिलाफ हैरी कानूनी कार्रवाई भी करना चाहते थे, तब हैरी ने गुस्से में कहा था, “मैं अतीत में अपनी मां को खो चुका हूं और अब मैं अपनी पत्नी को उन्हीं ताकतों का शिकार बनते देख रहा हूं.”
(फोटो: AP)
  • प्रिंस हैरी अपने भाई प्रिंस विलियम से अपने मतभेद का सार्वजनिक कर चुके हैं. दोनों भाई केन्सिंगटन पैलेस में एक साथ रहते थे, लेकिन 2018 में प्रिंस हैरी उस घर से अलग हो गए और विंडसर में अपना नया घर बनवाया था.
  • 2019 में दोनों भाई एक चैरिटी से भी अलग हो गए, जो दोनों मिलकर चलाते थे.
  • 2017 में डेली टेलीग्राफ से बात करते हुए प्रिंस हैरी ने कहा था, “मैं कह सकता हूं कि 12 साल की उम्र में अपनी मां को खोना और उसके बाद 20 सालों तक अपनी सभी भावनाओं को दबा कर रखने से मेरी व्यक्तिगत जिंदगी के साथ-साथ मेरे काम पर भी असर पड़ा है. मैं कई मौकों पर पूरी तरह से टूटने की कगार पर पहुंच चुका था... जब हर तरह का दुख, झूठ और गलतफहमियां आपको घेर रही हों.”
(फोटो: AP)
  • ओपरा विनफ्रे के इंटरव्यू में हैरी कह रहे हैं कि “बरसों पहले जब मेरी मां भी हमारी तरह शाही परिवार से अलग हुई होंगी, तो वो किस हाल में होंगी? उनके लिए ये सब कितना मुश्किल रहा होगा, इसकी तो मैं कल्पना भी नहीं कर सकता. ये अलगाव हमारे लिए भी बहुत मुश्किल रहा.”
  • हैरी ने यह भी कहा कि “मेरी सबसे बड़ी चिंता थी कि कहीं इतिहास खुद को न दोहराए. जो मेरी मां के साथ हुआ, वैसा मेरी पत्नी के साथ न हो.”

“दागी” हैं एंड्रयू

शाही राजघराने के एक अन्य राजकुमार “दागी” हैं, उनका है प्रिंस एंड्रयू. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की तीसरी संतान प्रिंस एंड्रयू के फाइनेंसर और सेक्स ट्रैफिकर जेफरी एपस्टीन से संबंध थे. प्रिंस एंड्रयू पर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे और एपस्टीन ने उनकी इसमें मदद की थी. एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिला ने यह भी दावा किया था कि उन्हें तीन बार प्रिंस एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था.

  • एंड्रयू पर ये आरोप भी लगे हैं कि उन्होंने उस नाबालिग के साथ भी सेक्स किया था, जिसे एपस्टिन की तरफ से भेजा गया था.
  • प्रिंस एंड्रयू के एपस्टिन के साथ संबंध सामने आने के बाद से ही शाही परिवार की इमेज को खासा नुकसान हुआ था.
  • एपस्टीन ने अगस्त 2019 में सेक्स-ट्रैफिकिंग के आरोपों पर मुकदमे के ट्रायल के दौरान ही खुदखुशी कर ली थी.
  • ड्यूक ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं जेफरी एपस्टीन के साथ अपने संबंधों पर अफसोस करता हूं.”
  • इस घटना के बाद प्रिंस एंड्रयू ने महारानी एलिजाबेथ से अपने कर्तव्यों से पीछे हटने की अनुमति मांगी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Mar 2021,09:39 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT