advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान में खराबी आने से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि इमरान खान के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उन्हें वापस न्यूयॉर्क लौटना पड़ा. इमरान खान को ट्रैवलिंग के लिए ये विमान सऊदी अरब ने दिया है. हालांकि समय रहते तकनीकी खराबी का पता लगा लिया गया. इमरान खान और उनके प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क में ही मौजूद हैं.
इमरान खान को रवाना कर चुकीं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी हवाईअड्डे पर दोबारा लौट आईं. टेक्नीशियन विमान की खामी को दूर करने का प्रयास करते रहे और इस दौरान प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार किया, लेकिन बाद में पता चला कि यह खामी शनिवार सुबह तक दूर हो पाएगी. इस बीच, एम्बेसेडर लोधी खान को वापस रूसवेल्ट होटल ले गईं, जहां वह अपनी 7 दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरे हुए थे. अधिकारियों ने कहा कि अगर विमान शनिवार सुबह तक ठीक नहीं हुआ तो खान कर्मशियल फ्लाइट विमान से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने भाषण में भारत के खिलाफ बयान दिया और कश्मीर को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई. उन्होंने अपने भाषण में कहा,
'अगर हम परमाणु जंग की ओर बढ़ते हैं तो संयुक्त राष्ट्र जिम्मेदार होगा. इसीलिए 1945 में संयुक्त राष्ट्र का गठन हुआ था. आपको इसे रोकना होगा. अगर दोनों देशों के बीच जंग छिड़ती है तो कुछ भी हो सकता है. लेकिन, आप सोचें कि अगर कोई देश अपने पड़ोसी देश के मुकाबले 7 गुना छोटा है तो फिर उसके सामने क्या विकल्प है. खुद को सरेंडर करना या फिर लड़ते हुए मरना. हम लड़ने का रास्ता अख्तियार करेंगे.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)