Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस खाई में गिरी, 28 लोगों की हुई मौत, कई घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस खाई में गिरी, 28 लोगों की हुई मौत, कई घायल

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों की मदद करने का निर्देश दिया.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Road Accident:&nbsp;पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस खाई में गिरी, 28 लोगों की हुई मौत</p></div>
i

Road Accident: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस खाई में गिरी, 28 लोगों की हुई मौत

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Pakistan: पाकिस्तान के दक्षिण प्रांत, बलूचिस्तान (Balochistan) में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी. यह बस दक्षिणी बलूचिस्तान के तुर्बत शहर से प्रांतीय राजधानी क्वेटा की ओर जा रही थी. इस दौरान यह बस बुधवार, 29 मई की सुबह, उत्तर में लगभग 750 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, वाशुक जिले के एक सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी नूरुल्लाह इस्साजाई ने मौतों की संख्या की पुष्टि की. इसके साथ ही बताया कि बस में कुल 54 यात्री, सफर कर रहे थे. वहीं अन्य कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस्साजाई ने कहा कि "हमारे पास आठ से दस गंभीर रूप से घायल मरीज हैं. हम उन्हें हेलीकॉप्टर से क्वेटा भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके साथ ही अन्य घायलों को खुजदार के एक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

वहीं वाशुक के एक अन्य सरकारी अधिकारी मुहम्मद इस्माइल के अनुसार, बस एक पुल से टकराकर चट्टानी खाई में गिर गई. इन मृतकों में बस चालक भी शामिल है.

PM शहबाज शरीफ ने जताया दुख

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों की मदद करने का निर्देश दिया.

पीएम ऑफिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, "हम इस मुश्किल समय में अपने लोगों को खोने वाले परिवारों के साथ खड़े हैं और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं."

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने भी बयान जारी करते हुए इस दुर्घटना पर मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया.

सरफराज बुगती के बयान में आगे कहा गया, "हम उन परिवारों के दुख को साझा करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं. इनमें ज्यादातर घटनाएं बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में होती है.

इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान के उत्तरी इलाके गिलगित-बाल्टिस्तान में एक यात्री बस के खाईं में गिर जाने से कम से कम 20 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT