Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अखिरी दिन क्या कर रहे हैं? 

बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अखिरी दिन क्या कर रहे हैं? 

डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकाल के आखिरी पल में पूर्व सहयोगी बैनन समेत 73 लोगों को दिया क्षमादान. 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
डोनाल्ड ट्रंप 
i
डोनाल्ड ट्रंप 
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का आज आखिरी दिन है, उनका कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार, नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शामिल न होने का ऐलान और फिर अमेरिकी संसद बिल्डिंग कैपिटल हॉल में हिंसा, कुल मिलाकर बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का आखिरी कुछ वक्त काफी उथल-पुथल वाला रहा है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का आखिरी दिन कैसे रहने गुजर रहा है.

ट्रंप की फेयरवेल स्पीच

इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फेयरवेल स्पीच दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन नए प्रशासन को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने 6 जनवरी को कैपिटल हॉल पर हुए हिंसक हमले की निंदा भी की है.

ट्रंप ने कहा,

मेरे साथी अमेरिकियों: चार साल पहले, हमने अपने देश के पुन:र्निर्माण करने और अपने नागरिकों के लिए इस सरकार की निष्ठा को बहाल करने के लिए एक महान राष्ट्रीय कोशिश शुरू किया था, संक्षेप में, हमने सभी अमेरिकियों के लिए अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए एक मिशन शुरू किया. जैसा कि मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया है, मैं आपके सामने वास्तव में गर्व करता हूं कि हमने एक साथ क्या हासिल किया है. हमने वही किया जो हम यहां करने आए थे. 

ट्रंप ने आखिरी दिन कई लोगों की दी क्षमादान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन 73 लोगों को माफ कर दिया है और इसके अलावा 70 लोगों को सजा सुनाई. ट्रंप ने अपना अपने पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को क्षमादान दिया है.

बैनन पर उन हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप था, जिनका मानना था कि उनके पैसों का इस्तेमाल दक्षिणी सीमा पर एक दीवार बनाने के लिए किया जाएगा, जो ट्रंप के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था. लेकिन बैनन ने इन पैसों का इस्तेमाल कथित तौर पर चुनाव अभियान में शामिल एक अधिकारी का वेतन देने और निजी कामों के लिए किया. 

माना जा रहा है कि ट्रंप ये क्षमादान इसलिए दे रहे हैं, ताकि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद लोग उनकी मदद करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन सबके अलावा अपने आखिरी दिन ट्रंप अपने व्हाइट हाउस के सहयोगियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा से जुड़ी सीक्रेट सर्विस की ब्रीफ्रिंग ले रहे हैं. हालांकि ट्रंप शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT