ADVERTISEMENTREMOVE AD

Queen Elizabeth II की तबीयत बिगड़ी, बाल्मोरल कासल पहुंच रही रॉयल फैमिली

ब्रिटेन की 96 साल की महारानी एलिजाबेथ का स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में इलाज चल रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हालत नाजुक बताई जा रही है. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल सुपरविजन में रखा है. बकिंघम पैलेस की ओर से महारानी की हेल्‍थ पर बयान जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी रॉयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स महारानी के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं. स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में उनका इलाज चल रहा है. रॉयटर्स के मुताबिक क्वीन के परिवार के लोग अब बाल्मोरल कासल में पहुंचने लगे हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस खबर पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित है. मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.

बुधवार को महारानी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ दिखी थीं. बुधवार को उनको सीनियर मंत्रियों के साथ वर्चुअली मीटिंग भी करनी थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने आराम किया और मीटिंग को टाल दिया. इसके बाद आज जब महारानी का चेकअप हुआ तो डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताई. डॉक्टर्स ने कहा है कि उनको मेडिकल सुपरविजन में रखा जाएगा.

महारानी एलिजाबेथ-II को इसी साल फरवरी में कोरोना भी हो गया था. तब उनको हल्की सर्दी जैसे लक्षण थे.

बताया जा रहा है कि महारानी पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहीं थीं. बकिंघम पैलेस के मुताबिक, उनको episodic mobility की दिक्कत है. इस उम्र के लोगों के साथ यह समस्या होती है. पिछले साल अक्टूबर से उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं. तब से उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×