ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हालत नाजुक बताई जा रही है. 96 साल की महारानी एलिजाबेथ के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल सुपरविजन में रखा है. बकिंघम पैलेस की ओर से महारानी की हेल्थ पर बयान जारी किया गया है.
न्यूज एजेंसी रॉयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स महारानी के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं. स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में उनका इलाज चल रहा है. रॉयटर्स के मुताबिक क्वीन के परिवार के लोग अब बाल्मोरल कासल में पहुंचने लगे हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी इस खबर पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित है. मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं.
बुधवार को महारानी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ दिखी थीं. बुधवार को उनको सीनियर मंत्रियों के साथ वर्चुअली मीटिंग भी करनी थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने आराम किया और मीटिंग को टाल दिया. इसके बाद आज जब महारानी का चेकअप हुआ तो डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताई. डॉक्टर्स ने कहा है कि उनको मेडिकल सुपरविजन में रखा जाएगा.
महारानी एलिजाबेथ-II को इसी साल फरवरी में कोरोना भी हो गया था. तब उनको हल्की सर्दी जैसे लक्षण थे.
बताया जा रहा है कि महारानी पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहीं थीं. बकिंघम पैलेस के मुताबिक, उनको episodic mobility की दिक्कत है. इस उम्र के लोगों के साथ यह समस्या होती है. पिछले साल अक्टूबर से उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं. तब से उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)