ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की आयु में निधन हो गया. महारानी का स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में इलाज चल रहा था. शाही परिवार बाल्मोरल पहुंचने लगा है.
Queen Elizabeth II को इसी साल फरवरी में कोरोना भी हुआ था
बताया जा रहा है कि महारानी पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहीं थीं. बकिंघम पैलेस के मुताबिक, उनको episodic mobility की दिक्कत थी. इस उम्र के लोगों के साथ यह समस्या होती है. पिछले साल अक्टूबर से उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं. तब से उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी.
बुधवार को महारानी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ दिखी थीं. बुधवार को उनको सीनियर मंत्रियों के साथ वर्चुअली मीटिंग भी करनी थी, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने आराम किया और मीटिंग को टाल दिया. इसके बाद आज जब महारानी का चेकअप हुआ तो डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताई. डॉक्टर्स ने कहा है कि उनको मेडिकल सुपरविजन में रखा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)