advertisement
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. अब उनके बेटे चार्ल्स किंग बन गए हैं. ब्रिटेन की रानी या राजा का ब्रिटेन की सरकार में कितना हस्तक्षेप होता है या इनके पास कितनी शक्तियां होती है और इनके पास क्या-क्या अधिकार हैं? क्या आप जानते हैं?
ब्रिटेन का राजा या रानी यहां के प्रमुख होते हैं जिसे हेड ऑफ द स्टेट कहा जाता है. वे संवैधानिक सम्राट कहलाते हैं जिसे मोनार्क कहते हैं. उनकी शक्तियां पूरी तरह से प्रतीकात्मक और औपचारिक होती हैं इसका मतलब उनका कम से कम यूके की सरकार में हस्तक्षेप होता है. वह बहुत ज्यादा फैसले नहीं ले सकते और वह राजनीतिक रूप से तटस्थ रहते हैं यानी उनका झुकाव किसी भी पार्टी की ओर नहीं रहता.
प्रधानमंत्री आमतौर पर बुधवार को बकिंघम पैलेस में सम्राट से मिलते हैं ताकि उन्हें सरकारी मामलों से अवगत कराया जा सके. ये बैठकें पूरी तरह से निजी होती हैं और बैठकों में होने वाली बातचीत का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं होता है.
ब्रिटेन के सम्राट के पास कई संसदीय कार्य होते हैं-
जैसे सरकार की नियुक्ति करना. आम चुनाव जीतने वाली पार्टी के नेता को आमतौर पर बकिंघम पैलेस में बुलाया जाता है, जहां उन्हें सरकार बनाने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया जाता है. आम चुनाव से पहले सम्राट औपचारिक रूप से सरकार को भंग कर देते हैं. जैसे भारत में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाली पार्टी को सरकार बनाने का न्यौता देते हैं.
राज्य का उद्घाटन (स्टेट ओपनिंग) के वक्त सम्राट का भाषण होता है. सम्राट संसदीय वर्ष की शुरुआत स्टेट ओपनिंग समारोह के साथ करते हैं, जिसके दौरान वह हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सिंहासन से दिए गए भाषण में सरकार की नीतिगत योजनाओं को निर्धारित करते हैं. प्रिंस चार्ल्स ने 2022 में रानी एलिजाबेथ की जगह भाषण दिया था.
सम्राट को रॉयल स्वीकृति भी देनी होती है. जब संसद के माध्यम से कानून पारित किया जाता है, तो कानून बनने के लिए इसे औपचारिक रूप से सम्राट बिल पर हस्ताक्षर करते हैं. एक बार 1708 में संसद के एक बिल पर रॉयल स्वीकृति नहीं दी गई थी.
क्वीन की कमाई ब्रिटेन के लोगों के टैक्स से होती है, जिसे सॉवरेन ग्रांट कहा जाता है. बीबीसी के अनुसार, 2021-2022 में क्वीन को सॉवरेन ग्रांट के रूप में 86.3 मिलियन पाउंड मिले यानी यूके में 1.29 पाउंड प्रति व्यक्ति के बराबर. सुरक्षा पर खर्च होने वाला अमाउंट अलग मिलता है. हालांकि क्वीन की कमाई केवल टैक्सपेयर के फंड से नहीं होती है इसके अलावा उनका अपना व्यवसाय भी है यानी द क्राउन एस्टेट से उनकी कमाई होती है.
बीबीसी के अनुसार 300 मिलियल पाउंड से अधिक क्वीन की संपत्ति है, ये जानकारी भी पुरानी है आज के समय में क्लीन की संपत्ति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)