ADVERTISEMENTREMOVE AD

Queen Elizabeth II पर बनीं ये फिल्में- टीवी शो, दिखाते हैं उनकी जिंदगी की कहानी

Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं. वे सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन की क्वीन रहीं. उनका जन्म साल 1926 में हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

70 साल के शासनकाल में क्वीन एलिजाबेथ को कई बार आलोचनाओं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके वो एक लोकप्रिय राजनीतिक शख्सियत बनी रहीं. यही कारण है कि क्वीन एलिजाबेथ कई फिल्मों और टीवी शो का विषय भी थीं. इन फिल्मों में उनके निजी और सार्वजनिक जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है. आज हम आपको उनके जीवन पर आधारित फिल्मों और टीवी शो के बारे में बताएंगे.

'द क्राउन (2016)'

Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया.

Netflix की लोकप्रिय बेव सीरीज 'द क्राउन' (The Crown)

(फोटो: IMDb)

नेटफ्लिक्स (Netflix) की लोकप्रिय बेव सीरीज 'द क्राउन' (The Crown) क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के जीवन पर आधारित है. साल 2016 में इस सीरीज का पहला सीजन आया था. इस सीरीज में अब तक Claire Foy और Olivia Colman ने क्वीन एलिजाबेथ का किरदार निभाया है.

प्रिंस फिलिप से एलिजाबेथ की शादी, प्रिंस एडवर्ड का जन्म, मार्गरेट थैचर के उदय से लेकर संघर्षों और विवादों को इस सीरीज में दिखाया गया है. 'द क्राउन' अपनी गलतियों के बावजूद दुनिया के सबसे लोकप्रिय और दिलचस्प ऐतिहासिक शो में से एक बना हुआ है.

इस साल नवंबर में शो का पांचवां सीजन रिलीज होगा. जिसमें इमेल्डा स्टॉन्टन (Imelda Staunton) एलिजाबेथ के किरदार में नजर आएंगी.

'द क्वीन (2006)'

Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया.

यह फिल्म राजकुमारी डायना (Princess Diana) की मौत के बाद की घटनाओं पर आधारित है

(फोटो: IMDb)

अगर किसी फिल्म में कोई क्वीन एलिजाबेथ की भूमिका निभाने के योग्य है, तो वह हेलेन मिरेन (Helen Mirren) हैं. 2006 की यह फिल्म राजकुमारी डायना (Princess Diana) की मौत के बाद की घटनाओं पर आधारित है. प्रिंसेस डायना के निधन के बाद रॉयल फैमिली में क्या-क्या चीजें हुईं, उसको फिल्म में दिखाया गया है. हेलेन मिरेन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अकादमी पुरस्कार भी मिला था.

'द क्वीन (2009)'

Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया.

साल 2009 में 'द क्वीन' नाम से एक डॉक्यूड्रामा भी बनी थी

(फोटो: IMDb)

साल 2009 में 'द क्वीन' नाम से एक डॉक्यूड्रामा भी बनी थी. पांच एपिसोड के इस डॉक्यूड्रामे में क्वीन एलिजाबेथ के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया गया है. द क्राउन की तरह ही इस डॉक्यूड्रामा में भी कई अभिनेत्रियों ने एलिजाबेथ का किरदार निभाया है. जिसमें एमिलिया फॉक्स, सामंथा बॉन्ड, सुसान जेमिसन, बारबरा फ्लिन और डायना क्विक शामिल हैं.

ये डॉक्यूड्रामा उन लोगों के लिए है जो महारानी की कहानी को फिर से देखना चाहते हैं. यह OOT पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इसे DVD पर देखा जा सकता है.

'अ रॉयल नाइट आउट (2015)'

Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया.

सारा गडॉन ने यंग प्रिंसेस एलिजाबेथ का रोल अदा किया था.

(फोटो: IMDb)

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'अ रॉयल नाइट आउट' में राजकुमारी एलिजाबेथ को दिखाया गया है जो नाजियों के खिलाफ यूरोप की जीत का जश्न मनाने के लिए अपनी बहन मार्गरेट के साथ एक रात बाहर जाती हैं. 'अ रॉयल नाइट आउट' रानी के जीवन का एक बेहद खूबसूरत और असामान्य जीवन दिखाता है.

फिल्म में सारा गडॉन ने यंग प्रिंसेस एलिजाबेथ का रोल अदा किया था. बेल पॉली ने उनकी बहन प्रिंसेस मार्गरेट का रोल प्ले किया था.

'एलिजाबेथ: द अनसीन क्वीन (2022)'

Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया.

'एलिजाबेथ: द अनसीन क्वीन

(फोटो: IMDb)

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की प्लेटिनम जुबली पर ये डॉक्यूमेंट्री इसी साल रिलीज हुई थी. इसमें एलिजाबेथ और शाही परिवार की कुछ ऐसी झलकियां दिखाई गई हैं जो इससे पहले कभी आम जनता को नहीं दिखाया गया था. फिल्म में एलिजाबेथ के बचपन की झलकियां दिखाई गई हैं. प्रिंस फिलिप से उनकी सगाई सहित उनके जीवन की कई चीजों को इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है.

इन फिल्मों और टीवी शो के अलावा भी कई अन्य फिल्मों में क्वीन एलिजाबेथ के किरदार को दर्शाया गया है. 'जॉनी इंग्लिस रीबॉर्न (2011)', बॉलीवुड फिल्म '83 (2021)', 'द रॉयल हाउस ऑफ विंडसर (2017)' और 'आर क्वीन एट वॉर (2020)' इस सूची में शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×