advertisement
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अब इस दुनिया में नहीं हैं. गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका शासन सात दशकों से भी अधिक समय तक चला. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो कुछ लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर (Sense of Humour) को याद कर रहे हैं. पत्रकारों और ट्विटर यूजर्स ने महारानी के पूर्व शाही सुरक्षा अधिकारी रिचर्ड ग्रिफिन (Richard Griffin) की एक क्लिप साझा की है, जिसमें वो क्वीन के बारे में एक बहुत ही मजेदार किस्सा बता रहे हैं.
Sky News के इस क्लिप में रिचर्ड ग्रिफिन (Richard Griffin) बताते हैं कि एक बार वह महारानी एलिजाबेथ के साथ स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर (Aberdeenshire) में बाल्मोरल कासल (Balmoral Castle) के पास पिकनिक पर गए थे. इस दौरान कुछ पर्यटक वहां आ गए जो उस इलाके में छुट्टियों पर थे.
रिचर्ड ने बताया, "महारानी हमेशा की तरह रुकीं और उन्होंने हैलो कहा. पहली बार पर्यटकों के वहां रुकने से यह साफ था कि वो महारानी को पहचान नहीं पाए थे."
पर्यटकों ने महारानी को बताया कि वो कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने महारानी से भी पूछा, "आप कहां रहती हैं?"
ग्रिफिन उस घटना को याद करते हुए आगे बताते हैं कि, "महारानी ने कहा कि मैं लंदन में रहती हूं. लेकिन पहाड़ियों के दूसरी तरफ मेरा एक हॉलिडे होम भी है."
वायरल क्लिप में ग्रिफिन आगे बताते हैं कि, "एक पर्यटक ने तब महारानी से पूछा कि वह कब से यहां आ रही हैं, और उन्होंने जवाब दिया, 'जब मैं छोटी बच्ची थी तब से, मतलब पिछले 80 सालों से'."
"वैसे मैं तो नहीं, लेकिन डिकी रोज उनसे मिलते हैं," ग्रिफिन को उनके पुकारू नाम से संबोधित करते हुए उन्होंने तुरंत जवाब दिया. यह सुनकर "आश्चर्यचकित पर्यटक फिर मेरी ओर मुड़े," ग्रिफिन ने कहा और पूछा, "वो कैसी दिखती हैं?"
ग्रिफिन ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने उनसे कहा था कि कभी-कभी बहुत जिद्दी हो जाती हैं, लेकिन उनके पास एक प्यारा सेंस ऑफ ह्यूमर है."
पूर्व शाही सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों को तब भी अंदाजा नहीं हुआ कि वो महारानी के ही सामने खड़े हैं. उन्होंने आगे बताया कि तभी एक पर्यटक ने उनके कंधे पर हाथ रख दिया और फोटो लेने के लिए कैमरा महारानी के हाथ में थमा दिया. यह कहते हुए कि क्या वो उन दोनों की एक तस्वीर ले सकती हैं.और फिर महारानी ने वह तस्वीर ली. इसके बाद पर्यटकों ने महारानी के साथ भी एक तस्वीर ली और अपने रास्ते पर आगे बढ़ गए.
वीडियो के अंत में ग्रिफिन बताते हैं कि महारानी ने उनसे कहा था, "जब वो यह तस्वीर अमेरिका में अपने दोस्तों को दिखाएंगे तो मैं वो नजारा जरूर देखना चाहूंगी. मुझे उम्मीद है कि कोई बताएगा कि मैं कौन हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)