Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस-यूक्रेन संकट: मैक्रॉन-पुतिन के बीच फोन पर बातचीत, सीजफायर की कोशिश पर सहमति

रूस-यूक्रेन संकट: मैक्रॉन-पुतिन के बीच फोन पर बातचीत, सीजफायर की कोशिश पर सहमति

Russia-Ukraine crisis: रूस और फ्रांस तत्काल यूक्रेन पर एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमत हुए

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूस-यूक्रेन संकट: मैक्रॉन और पुतिन के बीच हुई फोन पर बातचीत,सीजफायर पर बनी सहमति</p></div>
i

रूस-यूक्रेन संकट: मैक्रॉन और पुतिन के बीच हुई फोन पर बातचीत,सीजफायर पर बनी सहमति

null

advertisement

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच तनावपूर्ण स्तिथि और युद्ध की आशंकाओं के बीच रविवार 20 फरवरी को डिप्लोमेटिक स्तर पर कोशिशें जारी रहीं. फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच फोन पर बातचीत हुई. फ्रांस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि व्लादिमीर पुतिन और इमैनुएल मैक्रों पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में सीजफायर की कोशिश करने और यूक्रेन मुद्दे पर एक तत्काल शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमत हुए हैं.

दोनों नेताओं ने फोन पर 105 मिनट तक बात की. रविवार को हुई यह बातचीत इस साल की शुरुआत के बाद से दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बार थी.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सलाहकार का हवाला देते हुए रॉयटर्स ने रिपोर्ट प्रकाशित की है कि दोनों नेताओं ने आज अपने फोन कॉल में इस बात पर असहमति जताई कि पूर्वी यूक्रेन में तनाव के लिए कौन जिम्मेदार था. फ्रांसीसी अधिकारी ने कहा कि मैक्रों ने रूसी अलगाववादियों और पुतिन को यूक्रेन पर दोष दिया.

यह कदम पूर्वी यूरोप में युद्ध को टालने के राजनयिक प्रयासों के रूप में आया है. शनिवार को OCSE यूरोपीय सुरक्षा निकाय ने पूर्वी यूक्रेन में कम से कम 2,000 बार संघर्ष विराम के उल्लंघन की सूचना दी.

इंटरनेशनल मॉनीटर्स ने डोनेट्स्क क्षेत्र में सरकार द्वारा नियंत्रित मारिंका में एक नागरिक के हताहत होने की रिपोर्ट की भी पुष्टि की. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गोलाबारी के बीच दो यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई थी. रूसी मीडिया ने कहा कि डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलगाववादी क्षेत्रों ने हाल के महीनों में कीव द्वारा "सबसे गहन गोलाबारी" की सूचना दी है.

जबकि पुतिन ने जोर देकर कहा कि उनका यूक्रेन पर आक्रमण करने का कोई इरादा नहीं है फिर भी रूसी नेता ने शनिवार को हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों से जुड़े परमाणु अभ्यास का निरीक्षण किया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जिन्होंने पहले कहा था कि वह "आश्वस्त" थे कि रूस आने वाले दिनों में आक्रमण करेगा, ने इस संकट पर रविवार को एक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT