advertisement
पिछले 10 दिनों से रूस, यूक्रेन (Ukraine) पर लगातार हमले कर रहा है. इस बीच शुक्रवार, 4 मार्च को रूस ने सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी- फेसबुक (Facebook) को ब्लॉक करने का ऐलान किया है. इसके अलावा देश में यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (Twitter) को भी बैन किया गया है.
रूस ने इन सोशल मीडिया कंपनीज पर सरकारी मीडिया के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
रूस द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ग्लोबल अफेयर्स प्रेसीडेंट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कंपनी अपनी सर्विसेज को फिर से शुरू करने के लिए वह सब कुछ करना जारी रखेगी, जो वह कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि इस फैसले के बाद रूस के लाखों आम नागरिक भरोसेमंद जानकारी से खुद को अलग-थलग महसूस करेंगे, फैमली और दोस्तों के साथ जुड़ने से वंचित व चुप हो जाएंगे.
रूस के निचले सदन ने एक बयान में कहा कि अगर फर्जी समाचारों के नतीजे गंभीर होते हैं तो आरोपी को कानून के तहत 15 साल तक की जेल हो सकती है.
मीडिया की दिग्गज कंपनी बीबीसी ने रूस में अपने ऑपरेशन को रोकने का ऐलान किया है. बीबीसी का मॉस्को में बड़ा ब्यूरो है, इसके अलावा कंपनी रूसी भाषा में न्यूज वेबसाइट भी चलाती है.
बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने एक बयान में कहा कि
बता दें इससे पहले रूस के दो बड़े मीडिया संस्थान, नोबेल पुरस्कार विजेता न्यूजपेपर Novaya Gazeta और बिजनेस न्यूज वेबसाइट The Bell ने शुक्रवार को कहा कि वे अपने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए यूक्रेन पर रूस के हमले पर रिपोर्टिंग करना बंद कर देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)