रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) शुक्रवार, 4 मार्च को अपने नौवें दिन में पहुंच गया है. रूसी सेना पीछे हटने और थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, रूसी सेना ने शुक्रवार को यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट Zaporizhzhia पर कब्जा कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि न्यूक्लियर प्लांट पर किए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है.चलिए नजर डालते है दिनभर के बड़े अपडेट पर
यूक्रेन की मदद करेगा जापान
यूक्रेन को रूस के हमलों के खिलाफ लड़ने में मदद पहुंचाने के लिए जापान उसे बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य रक्षा संसाधनों की आपूर्ति कर रहा है. जापान ने युद्धग्रस्त देशों को रक्षा आपूर्ति नहीं भेजने के अपने सिद्धांत के विपरीत यह दुर्लभ कदम उठाया है.
बेलारूसी सेना यूक्रेन युद्ध में हिस्सा नहीं लेगी
बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि उनके देश के सैनिक वर्तमान में यूक्रेन पर रूस के हमले में भाग नहीं ले रहे हैं.मॉस्को के करीबी सहयोगी लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर लंबी बातचीत की.
आपको बता दें, रूस ने यूक्रेन पर अपने बहुपक्षीय आक्रमण को अंजाम देने के लिए बेलारूसी क्षेत्र का इस्तेमाल किया है
रूस के पड़ोसियों को तनाव नहीं बढ़ाना चाहिए- रूस
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा है कि रूस के पड़ोसियों से मास्को के साथ तनाव नहीं बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा है कि जर्मन चांसलर क्रेमलिन का उनके प्रति "कोई बुरा इरादा नहीं है"
वहीं, जर्मन चांसलर क्रेमलिन ने बताया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक टेलीफोन कॉल में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से कहा है कि रूस यूक्रेन पर बातचीत के लिए तैयार है, अगर उसकी सभी मांगें पूरी होती हैं
UNHRC में यूक्रेन संकट पर वोटिंग हुई. रूस के खिलाफ प्रताव पर होनी वाली इस वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया है. मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच को लेकर यह वोटिंग हुई है
रोमानिया से 5,245 भारतीयों को लाया गया
भारत सरकार ने बताया है कि 3 मार्च तक कुल 5,245 भारतीयों को रोमानिया से भारत लाया गया है
न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करना एक अपराध -अमेरिका
कीव में संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास ने ट्वीट किया, "न्यूक्लियर प्लांट पर हमला करना एक युद्ध अपराध है. यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर पुतिन की गोलाबारी उसके आतंक के शासन को एक कदम आगे ले जाती है.
जेलेंस्की देश छोड़ने की खबर गलत
यूक्रेन ने रूसी मीडिया के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की देश छोड़ कर भाग गए हैं. यूक्रेन ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की फिलहाल राजधानी कीव में ही हैं.
कीव शहर में घुसी रूसी सेना
रूसी सेना कीव में प्रवेश कर गयी है. यही वजह है कि कीव शहर में पिछले दो घंटे में 20-25 भारी विस्फोट हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)