advertisement
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. 22 फरवरी को जारी एडवाइजरी में कहा गया है की यूक्रेन में रह रहे छात्र यूनिवर्सिटी के आदेश का इंतजार ना करें. एडवाइजरी में कहा गया कि इस विषय में आगे अपडेट दिया जाएगा.
रूस और यूक्रेन में बीते कई दिनों से टकराव की स्तिथि बनी हुई है. छुटपुट घटनाओं के बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देश युद्ध की तरफ बढ़ सकते हैं. हालांकि रूस ने युद्ध की आशंकाओं से इनकार किया है लेकिन तनाव कम होने की जगह बढ़ रहा है.
भारतीय दूतावास ने भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की एक लिस्ट भी जारी की है. 21 फरवरी को जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में जारी भारी तनाव और अनिश्चितताओं के बीच भारत और यूक्रेन के बीच फ्लाइट्स बढ़ाई गई है जिनकी लिस्ट यह है.
इससे पहले 20 फरवरी को यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी, तब भारतीय एंबेसी द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया था कि, "यूक्रेन में जारी तनाव को देखते हुए, सभी भारतीय नागरिक जिनका वहां ठहरना जरूरी नहीं और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है. भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों के अपडेट के लिए संबंधित छात्र ठेकेदारों से भी संपर्क करते रहें."
साथ ही भारतीय नागरीकों के लिए सलाह जारी करते हुए बताया गया था कि सभी एंबेसी के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करते रहें, एंबेसी के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर को समय-समय पर अपडेट के लिए देखते रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)