Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Women's Day: मिसाइल-एयरस्ट्राइक से निडर रूस को खदेड़ रही यूक्रेन की लेडी आर्मी

Women's Day: मिसाइल-एयरस्ट्राइक से निडर रूस को खदेड़ रही यूक्रेन की लेडी आर्मी

Ukraine Women army:राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के सुर में सुर मिलाकर कह रहीं यूक्रेन की वीरांगनाएं 'आखिरी सांस तक लड़ेंगे'

राजकुमार खैमरिया
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी यूक्रेन की वीरांगनाएं.</p></div>
i

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी यूक्रेन की वीरांगनाएं.

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट)

advertisement

एख़्वाब टूटे हैं मगर हौसले ज़िन्दा हैं, हम वो हैं जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं…!!

किसी शायर की यह पंक्तियां आज अपने से कहीं बड़े दुश्मन रूस से लोहा ले रहीं यूक्रेन की (Ukraine) वीरांगनाओं पर पर सटीक बैठती हैं. रूस (Russia) यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev), खार्किव (Kharkiv) सहित कई बड़े शहरों पर मिसाइलों, गोलाबारूद और एयर स्ट्राइक से हमला (Russia Ukraine war) करके इस देश की हिम्मत तोड़ने की भरपूर कोशिश कर रहा है, पर इस देश की सेना में शामिल महिला सोल्जर्स ने रूस के पुरुष लड़ाकों की टुकड़ियों को टक्कर देकर युद्ध का रुख ही बदल दिया है. ये वीर वुमन सोल्जर्स अपने राष्ट्रपति वोलोदमिर ज़ेलेंस्की (volodymyr zelensky) के सुर में सुर मिलाकर कह रही हैं, 'देश छोड़कर जाएंगे नहीं, आखिरी सांस तक यहीं रुकेंगे'. आज वुमंस डे पर पढ़िए यूक्रेन की इन वीरांगनाओं की कहानी.

क्रीमिया पर कब्जा हुआ तो जागा देश

जब 2014 में क्रीमिया पर मास्को ने कब्जा कर लिया, तब से यूक्रेन में राष्ट्रवाद उबल रहा है. वही दौर था जब यूक्रेनी सेना में लैंगिक असमानताओं को त्यागकर किसी भी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए केंद्रीय भूमिकाओं में लाया गया. रूस के क्रीमिया पर हमले के बाद से ही यूक्रेन ने महिलाओं को सेना में भर्ती करने पर गंभीरता से विचार करना शुरू किया. तब से ही यूक्रेन को खुद पर रूस के हमले का अंदेशा था, इसलिए उसने सेना का विस्तार करना शुरू कर दिया. सन 2017 के बाद से महिलाओं को सेना में लार्ज स्केल पर लिया जाने लगा. ज्यादातर फोकस 20 से 35 साल के बीच की युवा महिलाओं पर था. उन्हें कमांडो, पैरा कमांडो, कॉम्बैट सोल्जर जैसी भूमिकाओं के लिए भी कंसीडर किया गया.

पिछले कुछ महीनों से बहुत बड़ी तादाद में महिलाएं यूक्रेन की आर्मी में शामिल की जा रही थीं. 2019 से उन्हें उच्च रैंक प्राप्त करने के लिए सैन्य कॉलेजों में अध्ययन करने की पात्रता दी गई. अब तो यूक्रेन में महिलाओं को सेना में ऑफिसर के तौर पर भी रोल दिए जा रहे हैं.

सेना में एक चौथाई वुमन सोल्जर्स

यूक्रेन में महिलाओं की आर्मी के बारे में मिलिट्री डॉट कॉम ने विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें उल्लेख है कि वर्तमान में यूक्रेन की सेना में महिलाओं की तादाद कुल सेना की एक चौथाई तक आ पहुंची. इसका मतलब यूक्रेन की आर्मी में हर चौथी लड़ाका एक औरत ही है. साल 2020 तक 31 हजार महिला सैनिकों की बड़ी आर्मी यूक्रेन के पास थी. उस दौरान पूरी सेना में महिलाओं की मौजूदगी 15.5% थी. पिछले साल 2021 में जारी आंकड़ों के अनुसार आर्मी में महिलाओं की कुल हिस्सेदारी 23% तक हो गई है. सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के आंकड़े भी मिलिट्री डॉट कॉम की रिपोर्ट की पुष्टि करते हैं. उनके अनुसार भी यूक्रेन आर्मी में महिलाएं 23% तक मौजूद हैं.

यूक्रेन पर हमला करने वाले देश रूस की आर्मी में महिलाओं की हिस्सेदारी इसकी तुलना में बहुत कम है . केवल 4% महिलाएं ही रूसी सैन्य बलों में मौजूद हैं. उन्हें भी युद्ध मैदान में नहीं उतारा जाता है. यूक्रेन की आर्मी में शामिल महिला सैनिकों में से 13 हजार कॉम्बैट फाइटिंग रोल वाली हैं. 900 कमांडो ऑफिसर हैं और 109 को प्लाटून कमांडर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं 12 कंपनी कमांडर के रोल में हैं.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल महिला सैनिकों की परेड की इस तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इन Women Soldiers ने परेड में आर्मी के जूते नहीं बल्कि High Heels पहन रखी थीं.

Courtesy: Ukraine defence ministry

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आधी आबादी का पूरा उपयोग

सीएस मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की सेना ने 2016 में महिलाओं को युद्ध की स्थिति में लड़ने का अधिकार दिया गया. इससे पहले, वे नर्सों, सेक्रेटरी, सी मिस्ट्रेस और रसोइयों के रूप में काम कर सकती थीं. सोवियत युग के नियमों ने इन महिला को कॉम्बेट भूमिका निभाने से रोका था जिनमें उल्लेख था कि महिलाओं की प्रजनन क्षमता में अवरोध वाले कार्य उनसे नहीं कराए जा सकते. उनकी कॉम्बेट भर्ती करने का भी एक विशेष कारण रहा. यूक्रेन की आबादी ही बाकी के मुल्कों की तुलना में बहुत कम है.

यूक्रेन में केवल साढ़े चार करोड़ लोग ही रहते हैं और उसकी पूरी सेना में कुल सवा लाख सैनिक हैं. इसके मुकाबले उसके दुश्मन मुल्क रूस की सेना उससे 30 गुना बड़ी है. ऐसे में यूक्रेन ने महिलाओं की ताकत को समझा और अपनी सेना का आकार बढ़ाने अपनी आधी आबादी का उचित उपयोग करना शुरू किया.

अग्रिम पंक्ति की महिला लड़ाका

2014 और 2016 के बीच पूर्वी यूक्रेन के कई हॉटस्पॉट्स में वॉलेंटियर्स के रूप में काम करने वाली स्नाइपर ओलेना बिलोज़र्स्का जैसी महिलाओं द्वारा जब युद्ध में महिलाओं को उतारने के लिए आवाज उठाई गई तो नीति में बदलाव आया. बिलोज़र्स्का ने कीव के जंगल में शार्पशूटिंग के कौशल सीखे. उन्हें उनके पति ने यह सब सिखाया, जो सेना में सीनियर थे और एक दशक पहले रूस के साथ संघर्ष में शामिल थे. पहली बार जब वह सैनिक वर्दी में सामने आईं, तो उनके पुरुष सहयोगी ने सोचा कि वह डॉक्टर होंगी. पर कॉम्बेट ट्रेनिंग में अग्रिम पंक्ति में इस महिला लड़ाकू को देखकर वे सभी बहुत आश्चर्यचकित हुए. यूक्रेन में उनके जैैसी वुमन फाइटर्स का बहुत सम्मान है, पर रूसी लोग अक्सर उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का टारगेट बनाते हैं.

बिलोज़र्स्का एक सैन्य वृत्तचित्र फिल्म, “Invisible Battalion,” में लीड रोल भी प्ले कर रही हैं. बिलोज़र्स्का अपनी इस डॉक्युमेंट्री में कहती हैं, अब हर किसी को अग्रिम पंक्ति में महिला लड़ाकों की आदत हो गई है, मैं खुद एक सैन्य अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण लेने गईं और दो साल तक डोनेट्स्क में एक स्व-चालित तोपखाने पलटन की कमान संभाली. अब यूक्रेन में सामान्य बात है.

कई वीरांगनाएं फ्रंंट पर डटीं

  • उत्तरी यूक्रेन के देसना में 30 पुरुषों के साथ तैनात छह महिलाओं में से एक डारिया अपने सीनियर्स को भी फ्रंट-लाइन रोटेशन के लिए लीड कर रही हैं.

  • आंद्रेई विटालियोविच और पॉलिना पति पत्नी है. दोनों ने आठ साल के युद्ध के दौरान अलग-अलग इकाइयों में दुश्मन से लड़ते हुए समय बिताया है और अभी यूक्रेन की रक्ष के लिए फिर से लोहा ले रहे हैं.

  • क्रिस्टीन हडमैन पारडी ने अच्छी आर्टिस्ट थीं, पर कोरोना ने उनका सब कुछ छीन लिया. इसके बाद सेना में आकर उन्होंने हथियार थामा.

  • यूक्रेनी सीमा रक्षक सेवा में तैनात जूनियर हवलदार नादिया बेबी दो बच्चों की मां हैं और पूर्वी यूक्रेन में ज़ोलोट शहर के पास एक चौकी पर डटी खड़ी हुई हैं. रूस के साथ संघर्ष में यह शहर एक अस्थिर क्षेत्र हो चुका है. पर वह यहां अपने देश की रक्षा के लिए डटी हुई हैं

  • हाल ही में यूक्रेन की एक सांसद कीरा रूडिक द्वारा देश की रक्षा के लिए हथियार उठाए जाने के समाचार ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसा यूक्रेन की कई और महिलाएं कर रही हैं. यूक्रेन में महिलाओं की रेगुलर आर्मी के अतिरिक्त दूसरे प्रोफेशन की महिलाओं को भी क्विक ट्रेनिंग देकर वॉर में उतारने का इमरजेंसी प्लान तैयार है. इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में अन्य पैसे की महिलाएं जर्नलिस्ट, प्रोफेसर, मॉडल्स, सिंगर आदि रूस से लोहा लेने मैदान में उतर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2022,06:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT