Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सऊदी अरब: 30 साल से शौचालय में समोसे बना रहा था रेस्तरां, अब हुआ बंद- रिपोर्ट

सऊदी अरब: 30 साल से शौचालय में समोसे बना रहा था रेस्तरां, अब हुआ बंद- रिपोर्ट

नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि 30 सालों से चल रहे इस रेस्तरां के श्रमिकों के पास कोई स्वास्थ्य कार्ड नहीं था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>सऊदी अरब ने शौचालय में समोसा बनाने वाले रेस्तरां को बंद किया&nbsp;</p></div>
i

सऊदी अरब ने शौचालय में समोसा बनाने वाले रेस्तरां को बंद किया 

फाइल फोटो- पिक्साबे

advertisement

सऊदी अरब (Saudi Arab) के प्रशासन ने जेद्दाह (Jeddah) में एक रेस्तरां को बंद करना दिया जब उन्हें पता चला कि 30 साल से शौचालय में समोसा और दूसरी खाने की चीजें बनाई जा रही थी. स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए, गल्फ न्यूज ने बताया कि जेद्दाह नगर पालिका को जैसे ही शौचालय में समोसा बनाए जाने की बात पता चली तो उन्होंने इस रेस्तरां में छापा मारा और फिर कार्रवाई की.

रिपोर्ट के अनुसार, इस रेस्तरां में वॉशरूम में नाश्ता और खाना तैयार किया जाता था. इसके अलावा जेद्दाह नगर पालिका के अधिकारियों ने भी पाया कि रेस्तरां जो मांस और पनीर का इस्तेमाल कर रहा था वो कुछ दो साल पुराने हो चुके थे यानि एक्सपाय थे. जहां ये समोसा बनाते थे वहां कीड़े और गंदगी भी बहुत है.

नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि 30 सालों से चल रहे इस रेस्तरां के श्रमिकों के पास कोई स्वास्थ्य कार्ड नहीं था और वे स्पष्ट रूप से निवास कानून (रेसिडेंसी लॉ) का उल्लंघन कर रहे थे.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सऊदी अरब में किसी रेस्तरां को अस्वच्छ स्थितियों के लिए बंद किया गया हो. गल्फ न्यूज के अनुसार, जनवरी में जेद्दाह में एक प्रसिद्ध शवर्मा रेस्तरां को भी बंद कर दिया गया था, जब एक चूहे को इधर-उधर भटकते हुए और मांस खाते हुए देखा गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर जब इस रेस्तरां की स्थिति का वीडियो वायरल हुआ था तब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसका विरोध किया था. उन्होंने अधिकारियों से रेस्तरां के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की थी जिसके बाद इसे सील कर दिया गया.

रिपोर्ट के अनुसार उस समय सऊदी अरब के अधिकारियों ने सूचित किया था कि उन्होंने 2,833 रेस्तरां का निरीक्षण भी किया था. नगर पालिका ने कहा कि निरीक्षण अभियानों चलाने के बाद 43 ऐसे रेस्तरां का पता चला जिन्होंने उल्लंघन किया था जिनपर कार्रवाई की गई थी, कुछ को बंद भी किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT