यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 510,191,435, 6,220,536 और 11,246,449,964 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 81,042,367 और 991,572 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
भारत कोरोना के 43,060,086 मामलों के साथ दूसरा सबसे प्रभावित देश है।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,355,919) फ्रांस (28,508,116), जर्मनी (24,200,596), यूके (22,151,461), रूस (17,880,154), दक्षिण कोरिया (17,009,865), इटली (16,161,339), तुर्की (15,021,151), स्पेन (11,783,973) और वियतनाम (10,563,502) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार ्र कर लिया है, उनमें ब्राजील (662,964), भारत (522,223), रूस (367,521), मेक्सिको (324,129), पेरू (212,742), यूके (174,326), इटली (162,781), इंडोनेशिया (156,133) , फ्रांस (146,294), ईरान (140,996), कोलंबिया (139,780), जर्मनी (134,185), अर्जेटीना (128,542), पोलैंड (115,948), स्पेन (103,919) और दक्षिण अफ्रीका (100,303) शामिल हैं।
--आईएएनएस
एसएस/आरएचए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)