ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में ओमिक्रॉन का कोहराम, एक दिन में आ रहे हैं 4 लाख से ज्यादा केस

अमेरिका में महामारी की शुरूआत के बाद से 75 लाख से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में कोरोना (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन Omicron के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के नए मामलों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, नए कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 5,10,000 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में महामारी की शुरुआत के बाद से यह एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में, लगभग 1,660,000 नए मामले और 10,000 से अधिक मौतें हुईं हैं. अमेरिका में आने वाले नए मामलों में 58.6 फीसदी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं.

वहीं सोमवार, 27 दिसंबर को अमेरिका में कुल 512,553 नए मामले सामने आए थे और 1,762 लोगों की मौत हुई थी.

सात-दिवसीय औसत केस में भी तेजी से उछाल

न्यूयॉर्क टाइम्स डेटाबेस के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना महामारी के मामले अपने सात-दिवसीय औसत 248,209 केस से बढ़कर मंगलवार को 267,000 से ऊपर रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह 18 जनवरी 2021 के बाद का उच्चतम आंकड़ा है. वाशिंगटन, डीसी, मैरीलैंड और वर्जीनिया में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

वाशिंगटन ने पिछले दो हफ्तों में लगभग 1,000 प्रतिशत अधिक नए मामले दर्ज किए और 24 दिसंबर से 9,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए.

0

बच्चों पर कोरोना का असर

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में महामारी की शुरुआत के बाद से 75 लाख से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 23 दिसंबर तक देश भर में कुल 75,65,416 बच्चों में कोविड -19 मामले सामने आए थे. बच्चों ने सभी पुष्ट मामलों में से 17.4 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जनसंख्या में प्रति 100,000 बच्चों पर कुल दर 10,052 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में भी बढ़ रहे हैं केस

ब्रिटेन भी ओमिक्रॉन ने कहर बरपा रखा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 129,471 नए केस सामने आए हैं. एक हफ्ते में करीब 7,63,295 लोग संक्रमित हुए हैं. 25 दिसंबर को 113,628 नए मामले, 26 दिसंबर को 107,468 और 27 दिसंबर को 98,515 नए संक्रमण दर्ज किए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का हाल

भारत में भी ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं इस बीच, पूरे देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. जबकि 241 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 21 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं, देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारों ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं.

दिल्ली में गैर-जरूरी सामान और सेवाएं बेचने वाली दुकानों और मॉल को ऑड-ईवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी, जबकि बार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता पर खुले रहने की अनुमति होगी. आवश्यक श्रेणियों को छोड़कर प्राइवेट ऑफिस 50% कर्मचारियों के साथ काम करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×