Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका में इमरजेंसी के बीच पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा,विरोध प्रदर्शन जारी

श्रीलंका में इमरजेंसी के बीच पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा,विरोध प्रदर्शन जारी

राष्ट्रपति गोटाबाया और उनके बड़े भाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को छोड़कर सभी 26 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>श्रीलंका: सड़कों पर लोगों के विरोध के बाद कैबिनेट ने दिया इस्तीफा</p></div>
i

श्रीलंका: सड़कों पर लोगों के विरोध के बाद कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

फोटो- Twitter

advertisement

श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच रविवार, 4 अप्रैल देर शाम में श्रीलंका की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा (Cabinet Resigns) दे दिया है. ये जानकारी शिक्षा मंत्री ने तब दी जब कर्फ्यू लगने के बाद भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है.

शिक्षा मंत्री दिनेश गुणवर्धने ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके बड़े भाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को छोड़कर सभी 26 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.

श्रीलंका में हजारों लोग वीकेंड पर लगे कर्फ्यू के बाद भी सड़कों पर उतार आए हैं और राजपक्षे परिवार को सत्ता से हटाने के लिए प्रदर्शन कर रह हैं. देश इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है. लोगों के लिए खाने की, फ्यूल, दवाइयों समेत जरूरी सामानों की कमी हो गई है. इसी वजह से देश की जनता में भारी रोष है.

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को आपातकाल लागू कर दिया था जिसेक तहत सोशल मीडिया पर पाबंदी थी जिसे रविवार को हटा लिया गया साथ ही देशभर में लगा कर्फ्यू भी सोमवार सुबह हटा लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोलंबो गजट के मुताबिक देश भर के कई इलाकों से यहां तक अपार्टमेंट कैंपस में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए. विपक्षी समागी जन बालवेगया (SJB) ने भी आज राजधानी कोलंबो में सरकार के खिलाफ फिर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही ही. विपक्ष की और से लगातार "गो गोटाबाया गो" के नारे भी लगाए गए.

बता दें कि भारी कर्ज में डूबा श्रीलंका इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ बेलआउट के लिए लगातार बातचीत भी कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2022,09:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT