Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका: PM राजपक्षे के इस्तीफे के बाद घर में लगाई आग, हिंसा में सांसद की मौत

श्रीलंका: PM राजपक्षे के इस्तीफे के बाद घर में लगाई आग, हिंसा में सांसद की मौत

आर्थिक संकट से जूझ रहे Sri Lanka में हिंसक झड़प में 5 की मौत, पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा</p></div>
i

श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

फोटोः सोशल मीडिया

advertisement

श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा दे दिया है. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आज महिंदा राजपक्षे के समर्थकों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. झड़प में सत्तारूढ़ दल के एक सांसद समेत 5 की मौत हो गई जबकि सैंकड़ों घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे परिवार और कई मंत्रियों के घरों को आग के हवाले कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिन में सरकार समर्थक समूहों की ओर से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि अगले नोटिस तक तत्काल प्रभाव से पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने में सहायता के लिए सैन्य दल को विरोध स्थल पर तैनात किया गया है. शुक्रवार को एक विशेष कैबिनेट बैठक में राष्ट्रपति ने शुक्रवार मध्यरात्रि से इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. यह दूसरी बार है जब श्रीलंका में लगभग एक महीने की अवधि में आपातकाल घोषित किया गया.

राजपक्षे परिवार का घर जलाया गया

शाम में प्रदर्शनकारियों ने फिर से पलटवार किया. उन्होंने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके भाई महिंदा राजपक्षे के माता-पिता के लिए बनाए गए स्मारक को नष्ट कर दिया और कोलंबो से लगभग 250 किलोमीटर दूर हंबनटोटा में उनके घर को आग लगा दी.

इसके अलावा तीन पूर्व मंत्रियों और दो सांसदों के घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

बता दें, साल 1948 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद श्रीलंका अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. यह संकट मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा की कमी के कारण पैदा हुआ है, जिसका अर्थ है कि देश मुख्य खाद्य पदार्थों और ईंधन के आयात के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है. 9 अप्रैल से पूरे श्रीलंका में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं, क्योंकि सरकार के पास आयात के लिए धनराशि खत्म हो गई है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2022,04:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT