Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Taiwan ने चीनी बॉर्डर पर पहली बार ड्रोन मार गिराया,पहले दी थी चेतावनी

Taiwan ने चीनी बॉर्डर पर पहली बार ड्रोन मार गिराया,पहले दी थी चेतावनी

Taiwan: चार दिनों से अज्ञात ड्रोन की सूचना मिली है, लेकिन पहली बार ताइवान ने किसी ड्रोन को मार गिराया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Taiwan ने चीनी बॉर्डर पर पहली बार ड्रोन मार गिराया,पहले दी थी चेतावनी</p></div>
i

Taiwan ने चीनी बॉर्डर पर पहली बार ड्रोन मार गिराया,पहले दी थी चेतावनी

(प्रतीकात्मक फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

ताइवान (Taiwan) की सेना ने पहली बार एक अज्ञात सिविल ड्रोन को मार गिराया है. यह ड्रोन गुरुवार, 1 सितंबर को चीनी तट से कई किलोमीटर अंदर तक ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुस गया था. ताइवान की सेना ने यह कदम तब उठाया है जब वहां की सरकार ने हाल ही में इस तरह की घुसपैठ में वृद्धि से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की कसम खाई थी.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार इस अज्ञात ड्रोन को गुरुवार दोपहर के तुरंत बाद लायन आइलेट में पानी के ऊपर देखा गया. लायन आइलेट किनमेन काउंटी ग्रुपिंग में एक छोटा सा द्वीप है जो ताइवान द्वारा नियंत्रित है और चीन के बॉर्डर से लगभग 4 किलोमीटर (2.5 मील) दूर है.

ताइवान-नियंत्रित द्वीपों के एक ब्रांच, Kinmen/किनमेन डिफेंस कमांड ने ताइवान के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा कि ड्रोन दोपहर (0400 GMT) के ठीक बाद लायन आइलेट के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था.

बयान के अनुसार ताइवान के सैनिकों ने इसे वापस जाने की चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद इसे मारकर नीचे गिरा दिया गया. ड्रोन के टूटे हिस्से समुद्र में गिर गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किनमेन क्षेत्र में लगातार चार दिनों से अज्ञात ड्रोन की सूचना मिली है, लेकिन यह पहली बार है जब ताइवान ने किसी ड्रोन को मार गिराया है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भी ताइवान के सैनिकों ने किनमेन के पास उड़ रहे तीन अज्ञात ड्रोनों पर हमला किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ताइवान ने इन अज्ञात ड्रोनों पर जारी की है चेतावनी 

मंगलवार की घटना के बाद ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय को चीनी उकसावे के खिलाफ "जबरदस्त जवाबी कार्रवाई" करने का आदेश दिया था. इसके बाद बुधवार को, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने चीनी सैन्य अभ्यास के जवाब में बुलाए गए एक इंटरनेशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने राष्ट्रपति के स्टैंड को ही दोहराया और कहा कि मंत्रालय "आत्मरक्षा के हमारे अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मिले ऑपरेशनल आदेशों के अनुसार कार्य करेगा".

हालांकि दूसरी तरफ सोमवार को, किनमेन क्षेत्र में प्राइवेट ड्रोन के उड़ने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर, चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जवाब दिया कि "चीनी ड्रोन चीन के क्षेत्र में उड़ रहे हैं, इसमें आश्चर्य की क्या बात है?"

बता दें कि अगस्त में अमेरिका की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की यात्रा के बाद से ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ताइवान को अपने संप्रभु क्षेत्र के अंदर एक स्वशासी लोकतंत्र होने का दावा करती है. पेलोसी की यात्रा के जवाब में चीन ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास को तेज कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT