Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान में लोकतंत्र नहीं होगा, काउंसिल का हो सकता है शासन: तालिबान

अफगानिस्तान में लोकतंत्र नहीं होगा, काउंसिल का हो सकता है शासन: तालिबान

Taliban अफगान सैन्य बलों के पूर्व पायलट और सैनिकों को संपर्क करेगा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Taliban अफगान सैन्य बलों के पूर्व पायलट और सैनिकों को संपर्क करेगा</p></div>
i

Taliban अफगान सैन्य बलों के पूर्व पायलट और सैनिकों को संपर्क करेगा

(फोटो: PTI)

advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) में लोकतंत्र की संभावना से तालिबान (Taliban) ने साफ इनकार कर दिया है. तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि देश पर एक काउंसिल शासन चला सकती है, जिसमें संगठन के सुप्रीम लीडर हैबातुल्लाह अखुंदजादा (Haibatullah Akhundzada) के हाथों में अफगानिस्तान की कमान रह सकती है.

तालिबान के फैसलों तक पहुंच रखने वाले वहीदुल्लाह हाशिमी ने रॉयटर्स से कहा कि संगठन अफगान सैन्य बलों के पूर्व पायलट और सैनिकों को भी संपर्क करेगा, ताकि वो तालिबान में शामिल हो सकें.

हाशिमी ने न्यूज एजेंसी को सत्ता का जो संभावित ढांचा बताया है, वो 1996 में तालिबानी शासन से मेल खाता है. उस समय सुप्रीम लीडर मुल्ला मोहम्मद उमर पब्लिक के सामने नहीं आते थे और देश चलाने की जिम्मेदारी एक काउंसिल की थी.

वहीदुल्लाह हाशिमी ने कहा, "अखुंदजादा काउंसिल प्रमुख से बड़ी भूमिका में रहना चाहेंगे. काउंसिल प्रमुख देश के राष्ट्रपति जैसा होगा और अखुंदजादा का डिप्टी इस भूमिका में रह सकता है."

सुप्रीम लीडर हैबातुल्लाह अखुंदजादा के तीन डिप्टी हैं- मुल्ला उमर का बेटा मौलवी याकूब, हक्कानी नेटवर्क का नेता सिराजुद्दीन हक्कानी और तालिबान के पॉलिटिकल ऑफिस के प्रमुख अब्दुल गनी बरादर. सबसे ज्यादा चर्चा बरादर के राष्ट्रपति बनने की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'अफगानिस्तान नहीं होगा लोकतंत्र'

अफगानिस्तान को कैसे चलाना है, ये तालिबान ने अभी तय नहीं किया है. संगठन के बड़े नेता पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजाई और रिकांसिलिएशन काउंसिल के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला से सरकार गठन पर बातचीत कर रहे हैं.

हालांकि, वहीदुल्लाह हाशिमी ने साफ कह दिया है कि 'अफगानिस्तान लोकतंत्र नहीं होगा.' हाशिमी ने रॉयटर्स से कहा, "लोकतांत्रिक व्यवस्था बिलकुल नहीं होगी क्योंकि इसका हमारे देश में कोई आधार नहीं है."

"हम ये चर्चा नहीं करेंगे कि अफगानिस्तान में क्या राजनीतिक व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि ये साफ है. ये शरिया कानून है और यही लागू होगा."
वहीदुल्लाह हाशिमी

हाशिमी ने कहा कि वो इस हफ्ते शासन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए तालिबान नेतृत्व की बैठक में शामिल होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT