Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन ने भी किया US पर टैक्स लगाने का ऐलान, फिर बाजार गिरने का डर

चीन ने भी किया US पर टैक्स लगाने का ऐलान, फिर बाजार गिरने का डर

चीन ने साफ कहा कि वह ‘विदेशी दबाव के आगे कभी नहीं झुकेगा’

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Updated:
चीन ने साफ कहा कि वह ‘विदेशी दबाव के आगे कभी नहीं झुकेगा’
i
चीन ने साफ कहा कि वह ‘विदेशी दबाव के आगे कभी नहीं झुकेगा’
(फोटो: AP / Altered By Quint Hindi)

advertisement

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर में सोमवार को एक नया मोड़ आया. चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए कहा है कि अमेरिका की ओर से चीनी प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दर बढ़ाने के जवाब में वह भी एक जून से 60 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दर बढ़ाएगा. इस ट्रेड वॉर का असर कारोबारी जगत में आती गिरावट से भी पता चल रहा है.

चीन के वित्‍त मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि बीजिंग इस साल 1 जून से 60 अरब डॉलर मूल्‍य के अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैक्स की मौजूदा 10 फीसदी दर को बढ़ाकर 25 फीसदी करेगा. साथ ही चीन ने साफ कहा कि वह ‘विदेशी दबाव के आगे कभी नहीं झुकेगा’

अमेरिका के जवाब में चीन ने उठाया कदम

चीन ने यह कदम अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से पिछले शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी सामान पर टैक्स की दर 10 से बढ़ाकर 25 फीसदी करने के जवाब में उठाया है. ये दरें शुक्रवार से ही लागू हो गईं हैं. इसके बाद दुनिया की दोनों बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं ने व्‍यापार वार्ता नाकामयाब होने का आरोप एक-दूसरे पर थोपना शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते दोनों देशों के बीच हुई व्‍यापार वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म हुई थी.

इसके अलावा राष्‍ट्रपति ट्रंप ने 300 अरब डॉलर के चीनी प्रोडक्ट्स पर भी इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे दिया है.

ये भी पढ़ें - ट्रेड वॉर : चीन झुका,हमारे पास ‘डील’ करने आ रहा है -डोनाल्ड ट्रंप

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप ने लगाईं धमकियों की झड़ी

सोमवार को ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा-  ‘‘मैं राष्ट्रपति शी और चीन के अपने अन्य सभी दोस्तों से खुलेआम कहना चाहता हूं कि अगर आपने व्यापार समझौता नहीं किया तो चीन बुरी तरह प्रभावित होगा क्योंकि अमेरिकी कंपनियां चीन को छोड़ अन्य देश में जाने के लिये मजबूर हो जाएंगी.’’

एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा, "चीन में कारोबार करने के लिए कोई नहीं बचेगा. ये चीन के लिए बहुत बुरा है, अमेरिका के लिए बहुत अच्छा है! लेकिन चीन ने इतने सालों तक अमेरिका का इतना फायदा उठाया है, कि वे आगे बढ़ गए हैं (हमारे राष्ट्रपतियों ने काम नहीं किया). इसलिए, चीन को जवाबी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए-इससे केवल स्थिति और ज्यादा खराब होगी !"

इससे पहले ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने के अपने फैसले पर सफाई देते हुए कहा, "हम सही हैं, हमें चीन के साथ जहां होना चाहिए हम वहीं हैं. याद रखिए, चीन ने हमारे साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत को तोड़ा है और फिर से बातचीत की कोशिश की."

ट्रेड वॉर से बाजार पर असर

चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर की वजह से दुनिभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. ट्रेड वॉर की तल्खी और तेज होने की आशंका से अमेरिकी और चीनी शेयर बाजार सोमवार को गिर गए. चीन के पलटवार करने के ऐलान के बाद अमेरिका के शेयर बाजार डो जोन्स में तेज गिरावट दर्ज की गई और ये 500 से ज्यादा अंक नीचे लुढ़क गया.

भारतीय बाजार पर भी इसका असर दिख रहा है. शेयर बाजार सोमवार को लगातार नौवें दिन गिर गया. अब तक सेंसेक्स 1,900 अंक लुढ़क चुका है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 372.17 अंकों की गिरावट के साथ 37,090.82 पर और निफ्टी 130.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,148.20 पर बंद हुआ. इस ट्रेड वॉर का असर भारतीय शेयर बाजार में आने वाले दिनों में दिखने की आशंका है, और इसके मद्देनजर मंगलवार को भी बाजार में गिरावट दर्ज हो सकती है.

ये भी पढ़ें - चीन-यूएस ट्रेड वॉर तेज,भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में हाहाकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 May 2019,09:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT