चीन के साथ ट्रेड वॉर में अमेरिका फिलहाल अपना रुख थोड़ा भी नरम करने के मूड में नहीं है. ट्रंप की ओर से टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद लग रहा था कि चीन जवाबी कार्रवाई करेगा. लेकिन चीन के नरम रुख और उसके उप प्रधानमंत्री ल्यू ही के अमेरिका आने की खबरों के बाद ट्रंप ने तंज कर कहा है कि चीन को सबक मिल गया है.
ट्रंप ने चीन के कदम पर कटाक्ष करते हुए कहा
चीन ने अभी तुरंत हमें बताया है कि उसके उप प्रधानमंत्री अमेरिका से डील करने के लिए आ रहे हैं. ठीक है. हम देखेंगे. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि एक साल में चीनी सामानों पर टैरिफ से 100 अरब डॉलर अमेरिकी खजाने में आ गए हैं.
ट्रंप ने बताई,चीन के रुख में बदलाव की वजह
ट्रंप ने यह भी कहा कि आखिर चीन के रुख में नरमी और दोबारा सौदेबाजी की वजह क्या है. ट्रंप ने कहा, ‘’ दरअसल उन्हें उम्मीद थी कि जो बिडेन या कोई काफी कमजोर डेमोक्रेट अमेरिका का राष्ट्रपति होगा. और हम अमेरिका को बरसों तक लूटते रहेंगे. एक साल में चीन अमेरिका को 500 अरब डॉलर का चूना लगाता है.
ट्रंप ने शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर मौजूदा टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ा कर 25 फीसदी करने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने जल्दी ही और 325 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर 25 फीसदी लेवी लगाने की धमकी दी थी.
ट्रंप की इस धमकी के बाद चीन और अमेरिका समेत दुनिया भर के शेयर बाजार गिर गए थे. इस बयान के बाद कई दिनों तक दुनिया भर के बाजारों में तीन-चार दिनों तक गिरावट का आलम रहा. भारतीय बाजारों पर भी इसका असर रहा. पांच दिनों में भारतीय बाजार को चार लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई थी. हालांकि चीन की ओर से डील की इच्छा दिखाने के बाद दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी शुरू हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)