ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेड वॉर : चीन झुका,हमारे पास ‘डील’ करने आ रहा है -डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने चीनी सामानों पर टैरिफ से अमेरिकी खजाना भर दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के साथ ट्रेड वॉर में अमेरिका फिलहाल अपना रुख थोड़ा भी नरम करने के मूड में नहीं है. ट्रंप की ओर से टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद लग रहा था कि चीन जवाबी कार्रवाई करेगा. लेकिन चीन के नरम रुख और उसके उप प्रधानमंत्री ल्यू ही के अमेरिका आने की खबरों के बाद ट्रंप ने तंज कर कहा है कि चीन को सबक मिल गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने चीन के कदम पर कटाक्ष करते हुए कहा

चीन ने अभी तुरंत हमें बताया है कि उसके उप प्रधानमंत्री अमेरिका से डील करने के लिए आ रहे हैं. ठीक है. हम देखेंगे. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि एक साल में चीनी सामानों पर टैरिफ से 100 अरब डॉलर अमेरिकी खजाने में आ गए हैं.
0

ट्रंप ने बताई,चीन के रुख में बदलाव की वजह

ट्रंप ने यह भी कहा कि आखिर चीन के रुख में नरमी और दोबारा सौदेबाजी की वजह क्या है. ट्रंप ने कहा, ‘’ दरअसल उन्हें उम्मीद थी कि जो बिडेन या कोई काफी कमजोर डेमोक्रेट अमेरिका का राष्ट्रपति होगा. और हम अमेरिका को बरसों तक लूटते रहेंगे. एक साल में चीन अमेरिका को 500 अरब डॉलर का चूना लगाता है.

ट्रंप ने शुक्रवार को 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर मौजूदा टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ा कर 25 फीसदी करने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने जल्दी ही और 325 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर 25 फीसदी लेवी लगाने की धमकी दी थी.

ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने चीनी सामानों पर टैरिफ से अमेरिकी खजाना भर दिया है
ट्रेड वॉर में शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप के बीच शह-मात का खेल जारी है
फोटो : रॉयटर्स 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की इस धमकी के बाद चीन और अमेरिका समेत दुनिया भर के शेयर बाजार गिर गए थे. इस बयान के बाद कई दिनों तक दुनिया भर के बाजारों में तीन-चार दिनों तक गिरावट का आलम रहा. भारतीय बाजारों पर भी इसका असर रहा. पांच दिनों में भारतीय बाजार को चार लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई थी. हालांकि चीन की ओर से डील की इच्छा दिखाने के बाद दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी शुरू हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×