Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Twitter Files: ट्विटर ने दबाई थी बाइडेन से जुड़ी खबर, मस्क ने किया खुलासा

Twitter Files: ट्विटर ने दबाई थी बाइडेन से जुड़ी खबर, मस्क ने किया खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे, हंटर बाइडेन के ईमेल्स पर New York Post ने दो साल पहले एक खुलासा किया था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>ट्विटर ने दबाई थी बाइडेन से जुड़ी खबर, मस्क ने किया खुलासा</p></div>
i

ट्विटर ने दबाई थी बाइडेन से जुड़ी खबर, मस्क ने किया खुलासा

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

आए दिन ट्विटर पर नए ऐलान करने वाले कंपनी के नए बॉस एलन मस्क ने अब 'Twitter Files' नाम के कुछ ट्वीट्स को प्रमोट किया है. उन्होंने एक ट्विटर थ्रेड को रीट्वीट किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि कैसे ट्विटर ने साल 2020 में अमेरिकी अटॉर्नी हंटर बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे) पर एक न्यूज पब्लिकेशन की रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की थी.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

क्या है मामला? राइटर और ट्विटर यूजर Matt Taibbi के ट्वीट्स के मुताबिक, साल 2020 में कंपनी ने 'बाइडेन टीम' की गुजारिश पर एक्शन लेते हुए अमेरिकी पब्लिकेशन न्यूयॉर्क पोस्ट (NYP) की स्टोरी 'BIDEN SECRET EMAILS' को अपने प्लेटफॉर्म पर सेंसर किया था.

Taibbi के मुताबिक, ट्विटर ने न्यूयॉर्क पोस्ट की 'हंटर बिडेन लैपटॉप स्टोरी' को दबाने के लिए असाधारण कदम उठाए. कंपनी ने लिंक हटाए और चेतावनी भी पोस्ट की कि ये असुरक्षित हो सकता है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "उन्होंने डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से इसके ट्रांसमिशन को भी रोक दिया, ये एक ऐसा टूल है जो केवल गंभीर मामलों में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे चाइल्ड पोर्नोग्राफी."

राइटर ने एक ट्वीट में दावा किया कि ये फैसला कंपनी के हाई लेवल पर किया गया था, लेकिन CEO जैक डोरसी को इसकी जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि लीगल, पॉलिसी और ट्रस्ट की पूर्व प्रमुख विजया गड्डे ने इसमें अहम भूमिका निभाई.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूयॉर्क पोस्ट की स्टोरी में क्या था? 2020 में, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ समय पहले, 14 अक्टूबर को, न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसमें उसने हंटर बाइडेन के ईमेल्स के हवाले से बताया था कि हंटर ने अपने पिता, तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को यूक्रेन की एनर्जी फर्म के एक टॉप अधिकारी से मिलवाया था.

NYP के मुताबिक, 17 अप्रैल, 2015 को हंटर बाइडेन को भेजे ईमेल में, Burisma कंपनी के बोर्ड के एडवाइडर, Vadym Pozharskyi ने लिखा था, "डियर हंटर, मुझे DC (वॉशिंग्टन डीसी) आमंत्रित करने और अपने पिता से मिलने का अवसर देने और साथ में कुछ समय बिताने के लिए शुक्रिया. ये वाकई में एक सम्मान है."

(स्क्रीनशॉट: NYP)

NYP स्टोरी पर ट्विटर ने लिया था क्या एक्शन? रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने इस रिपोर्ट को अपनी 'हैक्ड मटीरियल' पॉलिसी का उल्लंघन बताया था, और इसलिए इस आर्टिकल को सेंसर कर दिया गया था. न्यूयॉर्क पोस्ट ने खुलासे के बाद 2 दिसंबर 2022 को पब्लिश अपने आर्टिकल में बताया है कि ट्विटर ने रिपोर्ट में हैक की गई जानकारी का उपयोग करने वाले निराधार दावों के कारण NYP के ट्विटर अकाउंट को दो हफ्तों से भी ज्यादा के लिए लॉक कर दिया था.

NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल ट्रंप के तत्कालीन निजी वकील Rudy Giuliani ने न्यूयॉर्क पोस्ट को प्रदान करवाए थे, जिन्होंने कहा था कि उन्होंने डेलावेयर कंप्यूटर स्टोर में दिए गए लैपटॉप से ​ये ​फाइलें प्राप्त की थीं.

जैक डोरसी का क्या था स्टैंड? ट्विटर और NYP के विवाद के बाद, तत्कालीन CEO जैक डोरसी ने कहा था कि कंपनी का बिना को स्पष्ट कारण बताए यूजर्स को स्टोरी शेयर करने से ब्लॉक करना 'अस्वीकार्य' है.

डोरसी ने 15 अक्टूबर को एक ट्वीट में कहा था, "NYP स्टोरी पर हमारे एक्शन के बारे में हमारा कम्युनिकेशन अच्छा नहीं था. और ट्वीट या DM के माध्यम से URL शेयरिंग को ब्लॉक करना, वो भी बिना कोई स्पष्ट कारण दिए: अस्वीकार्य." रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई रिपब्लिकन नेताओं के ट्विटर पर आरोप लगाने के बाद डोरसी ने बयान जारी किया था.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

आगे क्या? Taibbi ने कहा कि ये खुलासा ट्विटर में सूत्रों से मिले हजारों आंतरिक दस्तावेजों के आधार पर किए गए हैं. उन्होंने साथ ही कहा है कि ये Twitter Files सीरीज का केवल पहला हिस्सा है. वहीं, एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि इसका दूसरा पार्ट 4 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT