Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका में फिर जॉर्ज फ्लॉयड की तरह हत्या, प्रदर्शनों के बाद बाइडेन ने जताया दुख

अमेरिका में फिर जॉर्ज फ्लॉयड की तरह हत्या, प्रदर्शनों के बाद बाइडेन ने जताया दुख

Tyre Nichols Murder Case: आरोपी पांच पुलिस वालों को हिरासत में लिया गया, लेकिन 4 जमानत पर रिहा हो गए

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिका में फिर जॉर्ज फ्लॉयड की तरह हत्या, प्रदर्शनों के बाद बाइडेन ने जताया दुख</p></div>
i

अमेरिका में फिर जॉर्ज फ्लॉयड की तरह हत्या, प्रदर्शनों के बाद बाइडेन ने जताया दुख

(Altered by क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिका (America) के टेन्नेसी के मेमफिस शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मेम्फिस पुलिस विभाग ने शुक्रवार, 27 जनवरी को सड़क पर पुलिस वालों की एक अश्वेत कार चालक के साथ क्रूर हिंसा के वीडियो जारी किए हैं.

कुल एक घंटे से ज्यादा के फुटेज में देखा जा सकता है कि मेम्फिस के पांच पुलिस अधिकारी एक अश्वेत व्यक्ति टायर निकोल्स (Tyre Nichols) को लात-घूसों से बुरी तरह पीट रहे हैं. व्यक्ति कराह रहा है और अपनी मां को पुकारता रहा. तीन दिन बाद निकोल्स की मौत हो गई. हत्याकांड के बाद अमेरिका में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन गुस्सा जाहिर किया है. ये वारदात जॉर्ज फ्लॉयड केस की याद दिलाती है.

पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, लेकिन तुरंत जमानत मिली

29 साल के टायर निकोल्स को सड़क पर पीटने का वीडियो 7 जनवरी का है. हिंसा में बुरी तरह घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 10 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पांचों पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. इनके नाम टैडेरियस बीन, डेमेट्रियस हेली, डेसमंड मिल्स जूनियर, एम्मिट मार्टिन, और जस्टिन स्मि हैं.

सभी पुलिसवालों पर सेकंड डिग्री मर्डर, उग्र हमले, अपहरण, आधिकारिक दुराचार और आधिकारिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए. इन पुलिसवालों को हिरासत में लिया गया, लेकिन पांच में से चार जमानत लेकर हिरासत से रिहा हो गए.

29 साल के टायर निकोल्स

(फोटो: ट्विटर)

जो बाइडेन ने भी जताया दुख

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वीडियो को देखने के बाद कहा है कि वे इस "भयानक" क्लिप को देखकर दुखी हैं. मेम्फिस के पुलिस निदेशक सेरेलिन डेविस ने भी इस क्रूरता को "जघन्य, लापरवाह और अमानवीय" बताया है.

जो बाइडेन ने भी दुख जताया

क्विंट हिंदी

पुलिस ने शुरू में कहा कि उन्होंने निकोल्स को लापरवाही से गाड़ी चलाने के शक में रोका गया था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई.

पुलिस विभाग ने वीडियो जारी किए

पुलिस विभाग ने घटना के कई वीडियो जारी किए जिसमें पहली क्लिप में अधिकारियों को निकोल्स को उनकी गाड़ी से बाहर खींचते हुए और चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. निकोल्स कह रहे हैं, "मैंने कुछ नहीं किया!" इसपर एक अफसर कहता है "नीचे उतरो!"

एक अधिकारी फिर चिल्लाते हुए कहता है कि, "इससे पहले कि मैं तुम्हारा [अपशब्द] तोड़ दूं, अपने हाथों को पीठ के पीछे रखो." इसपर निकोल्स कहते हैं कि आप लोग सच में अभी बहुत कुछ कर रहे हैं, मैं बस घर जाने की कोशिश कर रहा हूं"

एक पोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि निकोल्स को पकड़ने के बाद अधिकारी उसे बुरी तरह पीट रहे हैं. दो अधिकारियों ने निकोल्स को पकड़ा, जबकि बाकी बारी-बारी से उन्हें लात, मुक्का और डंडे से मारते हैं.

इसके बाद पुलिस वाले निकोल्स को जमीन पर घसीटते हुए ले जाते हैं और उसे एक कार के सामने बैठा देते हैं. करीब 20 मिनट बाद एंबुलेंस आती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बेटा घर से सिर्फ 70 मीटर की दूरी पर था'

निकोल्स की मां रोववॉन वेल्स अपने जवान बेटे को खोकर काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि जब मेम्फिस के पुलिस अधिकारियों ने उसकी "हत्या" का तो उनका बेटा घर से केवल 230 फीट (70 मीटर) की दूरी पर था. घर पास होने के चलते निकोल्स अपनी मां को आवाज देते रहे, लेकिन कोई सुन नहीं पाया.

अमेरिका में विरोध कर रहे लोगों ने दीवारों पर लिखा कि "जह निकोल्स अपनी मां को बुला रहे थे, तो वो दुनिया की सारी माओं के लिए एक आवाज थी."

परिवार में निकोल्स का चार साल का बेटा भी है, उसने हाल ही में फोटोग्राफी क्लास में दाखिला लिया था. निकोल्स FedEx पार्सल डिलीवरी फर्म के लिए काम करते थे.

कई शहरों में विरोध

हत्याकांड का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिकी मीडिया ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि विरोध की आशंका थी, इसलिए इसके वीडियो शाम को जारी किए गए, ताकि स्कूली बच्चों और यात्रियों को घर जाने का समय मिल सके.

अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन

(फोटो: ट्विटर)

निकोल्स की मां ने लोगों से उग्र प्रदर्शन न करने की अपील की.

क्विंट हिंदी

लेकिन जैसी आशंका थी वैसा ही हुआ. वीडियो जारी होते ही कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गए. दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने मेम्फिस इलाके में सड़क पर बने एक पुल को बंद कर दिया. न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी सहित अन्य अमेरिकी शहरों में भी प्रदर्शन हुए. इसे देखकर अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉएड की हत्या की यादें ताजा हो गईं, जब एक पुलिस वाले ने बेरहमी से अपने घुटनों के तले गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी. इसी हत्याकांड के बाद अमेरिका में Black lives Matter का आंदोलन चला और माना जाता है कि डोनाल्ड ट्रंप की कुर्सी जाने में इस आंदोलन का भी बड़ा हाथ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT