advertisement
ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे वक्त तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद उनके बेटे चार्ल्स तृतीय ने गद्दी संभाल ली है. शनिवार, 10 सितंबर को सेंट जेम्स पैलेस में एक ऐतिहासिक समारोह में Charles III को औपचारिक रूप से राजा घोषित किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को एक भावनात्मक संबोधन में चार्ल्स ने अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के खोने पर अपना "गहरा दुख" साझा किया था.
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में एडिनबर्ग के ड्यूक में प्रिंस चार्ल्स के पिता प्रिंस फिलिप का निधन हो गया था. प्रिंस चार्ल्स को जब अपनी मां की स्थिति के बारे में खबर हुई तो वो गुरुवार को बाल्मोरल पहुंच गए थे. महारानी के आखिरी समय में प्रिंस चार्ल्स स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में ही उनके पास थे.
विजयों और घोटालों के लंबे इतिहास के साथ, 73 साल की उम्र में चार्ल्स सिंहासन पर बैठे हैं. आइए यूनाइटेड किंगडम के नए राजा की जिंदगी पर एक नजर डालें.
चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज का जन्म 14 नवंबर 1948 को बकिंघम पैलेस में एलिजाबेथ और फिलिप के घर हुआ था - वह उनका पहला बच्चा था. उस समय, एलिजाबेथ एक राजकुमारी थी और उनके पिता जॉर्ज VI राजा थे.
1952 में किंग जॉर्ज VI की मृत्यु हो गई और एलिजाबेथ 25 साल की उम्र में रानी बन गईं. सबसे बड़े बेटे के रूप में, चार्ल्स सिंहासन के उत्तराधिकारी बन गए - एक टाइटल जिसके साथ वह 70 साल से चल रहे थे. बकिंघम पैलेस में निजी स्कूली शिक्षा के बाद, पूर्व राजकुमार ने लंदन, हैम्पशायर और स्कॉटलैंड के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की.
1958 में नौ साल की उम्र में चार्ल्स को प्रिंस ऑफ वेल्स बनाया गया था. ब्रिटिश राजशाही की यह उपाधि खास तौर से राजा या महारानी के उत्तराधिकारी के लिए होती है. 1970 में, वह कॉलेज से स्नातक करने वाले पहले ब्रिटिश उत्तराधिकारी बने. 11 फरवरी 1970 को चार्ल्स ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में अपना जगह हासिल की.
मार्च 1971 में, प्रिंस चार्ल्स जो पहले से ही एक सक्षम पायलट थे, ने जेट पायलट के रूप में प्रशिक्षण लेने के लिए खुद को लिंकनशायर के आरएएफ क्रैनवेल के लिए उड़ान भरी. इसके बाद उन्होंने अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए रॉयल नेवल कॉलेज, डार्टमाउथ में दाखिला लिया.
लेडी डायना से शादी
32 साल की उम्र में प्रिंस चार्ल्स ने फरवरी 1981 में लेडी डायना से शादी की. तब डायना 19 साल की थीं. चार्ल्स-डायना से प्रिंस विलियम का जन्म 1981 में हुआ. 1984 में प्रिंस हैरी का जन्म हुआ. हालांकि, दोनों की शादी में परेशानियां आने लगीं और चार्ल्स-डायना अलग हो गए.
चार्ल्स और डायना औपचारिक रूप से दिसंबर 1992 में अलग हो गए और घोषणा की कि वे अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को पूरा करना जारी रखेंगे और अपने बेटों की परवरिश की जिम्मेदारी साझा करेंगे. दोनों ने आखिरकार स्वीकार किया कि उनकी शादी टूट गई थी. पूर्व राजकुमार और राजकुमारी का 1996 में तलाक हो गया.
तलाक के एक साल बाद डायना की पेरिस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. बाद में डायना की मौत को लेकर साजिश की बात भी उठी और आरोप राजपरिवार पर लगा. इस संबंध में पुलिस ने चार्ल्स से पूछताछ भी की थी, हालांकि इसका कभी कुछ पता नहीं चला.
2005 में, डायना की मृत्यु के आठ साल बाद, चार्ल्स ने कैमिला से शादी की, जिन्हें तब डचेस ऑफ कॉर्नवाल की उपाधि मिली. वे अभी भी साथ हैं और कैमिला अब क्वीन कंसोर्ट हैं.
बता दें कि साल 2010 में, चार्ल्स ने दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह में रानी एलिजाबेथ का प्रतिनिधित्व किया था.
चार्ल्स नियमित रूप से चैरिटी के काम से जुड़े हैं. साल 1976 में द प्रिंस ट्रस्ट की स्थापना के बाद से, उन्होंने 16 और चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की थी, जो सामूहिक रूप से सालाना 100 मिलियन पाउंड से अधिक धन जुटाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)