Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Youtube ने लाया नया स्कीम, 500 सब्सक्राइबर पर कमाएं पैसा, लेकिन जान लें शर्त

Youtube ने लाया नया स्कीम, 500 सब्सक्राइबर पर कमाएं पैसा, लेकिन जान लें शर्त

Youtube चैनल को 500 सब्सक्राइबर और 3 हजार घंटे वॉच टाइम पूरे होने पर भी मॉनेटाइज करा सकेंगे.

प्रतीक वाघमारे
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Youtube से 500 सब्सक्राइबर में ही पैसा कमाने का मौका, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है</p></div>
i

Youtube से 500 सब्सक्राइबर में ही पैसा कमाने का मौका, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) ने अपने यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के तहत मॉनेटाइजेशन पॉलिसी (Monetization Policy) में बदलाव कर दिया है. ये बदलाव छोटे कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) को फायदा पहुंचाएगा.

नई मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के तहत अब कंटेंट क्रिएटर्स अपने यूट्यूब चैनल को 500 सब्सक्राइबर (500 Subscriber) और 3 हजार घंटे वॉच टाइम (3 hrs Watch Time) पूरे होने पर भी मॉनेटाइज करा सकेंगे.

लेकिन ये पूरी खबर नहीं है, इसमें कई ट्विस्ट यानी टर्म एंड कंडिशनंस हैं.

यूट्यूब ने क्या कहा है?

यूट्यूब ने बताया कि छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए और अपने व्यूअर के साथ अच्छा संपर्क बनाने के लिए मॉनेटाइजेशन के एक्सेस के लिए ज्यादा मांग नहीं करेंगे. मतलब?

मॉनेटाइजेश का एक्सेस पाने के लिए अब यूट्यूब क्रिएटर्स को केवल 500 सब्सक्राइबर बनाने होंगे साथ ही पिछले 90 दिनों में कम से कम 3 वीडियोज अपलोड हुए हों. इसके अलावा एक और जरूरत को पूरा करना होगा. इसे पूरा करने के लिए दो विकल्प हैं. एक ये है कि या तो पिछले एक साल में आपके वीडियो पर 3000 घंटे का वॉचटाइम होना चाहिए या फिर आपके शॉर्ट्स (59 सैकेंड वीडियो) पर पिछले 90 दिनों में 30 लाख व्यूज होने चाहिए.

वॉचटाइम मतलब, एक आपके वीडियो को व्यूअर्स 3 हजार घंटों तक देख लें वो भी सालभर में.

मॉनेटाइजेशन में बदलाव का फायदा उठाने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन अप्लाय करना होगा.

500 सब्सक्राइबर के बाद मॉनेटाइज होने पर कमाई शुरू हो जाएगी? 

500 सब्सक्राइबर का क्राइटेरिया पूरा करने पर मॉनेटाइजेशन एक्सेस के कुछ फायदे मिलने लगेंगे. दरअसल 500 सब्सक्राइबर होने पर आपके वीडियो पर विज्ञापन नहीं आएंगे ना ही उससे कमाई होगी. फिर क्या फायदा है?

500 सब्सक्राइबर्स पूरे करने पर विज्ञापन के जरिए पैसे तो नहीं लेकिन पेड चैट, टिपिंग/सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप और शॉपिंग फीचर मिल जाएगा. यानी सुपर थैंक्स वाला विकल्प मिल जाएगा, इसके जरिए अगर कोई फैन/व्यूअर आपको पैसे/टिप देना चाहता है तो दे सकता है. शॉपिंग फीचर यानी अगर आपका कोई प्रोडक्ट है और उसे आप बेचना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विज्ञापन (Ads) से कब कमा सकेंगे पैसा?

वीडियो पर विज्ञापन से पैसा कमाने के लिए नियम नहीं बदला. क्राइटेरिया वही है - आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स लाने होंगे और या तो पिछले एक साल में अपके किसी लॉन्ग वीडियो पर 4000 घंटे का वॉचटाइम चाहिए होगा या फिर पिछले 90 दिनों में आपके शॉर्ट्स वीडियोज पर 1 कोरोड़ व्यूज चाहिए.

वहीं आपके 1000 सब्सक्राइबर्स होने के बाद आपको फिर से आवेदन नहीं करना होगा, अपने आप ही आपके चैनल पर विज्ञानपन आने लगेंगे और पैसा भी मिलेगा.

500 सब्सक्राइबर्स होने के बाद आपको और 500 सब्सक्राइबर चाहिए होंगे साथ ही 3000 घंटों के वॉचटाइम के बाद 1000 घंटे का वॉचटाइम और चाहिए होगा.

भारत में कब से लॉन्च होगा ये बदलाव?

यूट्यूब ने बताया है कि फिलहाल ये बदलाव बीटा वर्जन पर चलेगा यानी इसको टेस्ट करने के लिए केवल कुछ ही देशों में शुरू किया जाएगा.

शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ताइवान और दक्षिण कोरिया में शुरू किया जाएगा.

भारत में ये बदलाव कब से लागू होगा इसके बारे में यूट्यूब ने कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन जाहिर तौर पर भारत में क्रिएटर्स की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए माना जा रहा है कि इस बदलाव को भारत में जल्द लागू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jun 2023,04:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT