Home Photos राहुल गांधी-अखिलेश यादव 'न्याय यात्रा' में आए एक साथ, किसान-रोजगार और BJP पर क्या कहा?
राहुल गांधी-अखिलेश यादव 'न्याय यात्रा' में आए एक साथ, किसान-रोजगार और BJP पर क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रविवार, 25 फरवरी को आगरा पहुंची.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कांग्रेस की यात्रा में राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव, कहा किसानों को मिलेगा सम्मान
फोटो- Samajwadi Party/ X
✕
advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) रविवार, 25 फरवरी को आगरा पहुंची. यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए. यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर मुहर लगने के बाद दोनों नेता एक साथ एक मंच पर आए हैं.
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है. हम इस नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यहां कहा कि "PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को जो सम्मान मिलना चाहिए वो इतने वर्षो बाद भी नहीं मिला और जो कुछ मिल भी रहा था वो बीजेपी ने लूटने का काम किया हैं.
तस्वीरों में देखें राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने यात्रा में किन- किन मुद्दों पर चर्चा की.
अखिलेश यादव ने कहा, "आज सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है. किसानों की ताकत से सरकार घबरा गई है. आने वाले समय में बीजेपी हटेगी और INDIA गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान दिलाएगी."
फोटो- Samajwadi Party/ X
वहीं राहुल गांधी ने कहा, देश में पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 88% लोग हैं. लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में इस वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे. ये लोग आपको मनरेगा, कांट्रैक्ट लेबर की लिस्ट में मिलेंगे. हमें यही बदलना है और यही सामाजिक न्याय का मतलब है.
फोटो- Samajwadi Party/ X
अखिलेश यादव ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा, नौजवान अपनी डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहा है. कोई भर्ती ऐसी नहीं सरकार की जिसमे पेपर लीक न हुआ. ये जानबूझकर सरकार करती है क्योंकि वो रोजगार नहीं देना चाहते."
फोटो- Samajwadi Party/ X
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अखिलेश यादव जी का स्वागत है. आज बहुत खुशी का दिन है. हम सब मिलकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
फोटो- Samajwadi Party/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा, "हमे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई एनडीए (NDA) को हराने का काम करेगा."
फोटो- Samajwadi Party/ X
राहुल गांधी ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एक नारा निकला- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलनी है. INDIA गठबंधन का सबसे पहला काम 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलना है. नफरत को सिर्फ मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है. ये नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है.
फोटो- Samajwadi Party/ X
राहुल गांधी ने आगे कहा, मोदी सरकार किसानों को MSP की गारंटी नहीं दे पा रही है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन ने किसानों से वादा किया है कि सरकार आते ही हम उन्हें MSP की लीगल गारंटी देंगे. क्योंकि ये न्याय की लड़ाई है.
फोटो- Samajwadi Party/ X
अखिलेश यादव ने कहा, आज लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है. इसलिए BJP हटाओ, देश को बचाओ और संकट मिटाओ.