गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana Encounter) को यूपी की STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है. STF ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया. दुजाना पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 18 मर्डर और 62 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दुजाना गैंग ने साल 2011 में साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूटआउट किया था. इस शूटआउट में तीन लोगों की मौत हो गई थी. दुजानों पर हत्या, लूटपाट, डकैती और फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज थे. नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और NCR में इसका प्रभाव था.

अनिल दुजाना पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 18 मर्डर और 62 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अनिल दुजाना.

वर्ष 2000, से पहले अनिल सुंदर भाटी के लिए अवैध सरिया का काम करता था.

दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर जेल से बाहर आया था.

मेरठ के जानी इलाके में पुलिस और दुजाना के बीच मुठभेड़ हुईय

दुजाना पर यूपी पुलिस द्वारा 75 हजार का इनाम घोषित था.

मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की.

कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा जारी टाॅप 65 माफियाओं के सूची में अनिल दुजाना का नाम भी शामिल है.

दुजाना गैंग ने साल 2011 में साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूटआउट किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस के सात स्पेशल टीम अनिल दुजाना का पीछा कर रही थी. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT