WWDC 2023: टेक कंपनी एप्पल (Apple) का वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) 5 जून, 2023 को शुरू हुआ. इस इवेंट में Apple ने 15-इंच डिस्प्ले और नए M2 प्रोसेसर के साथ MacBook Air की घोषणा की. इसके अलावा Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट भी लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Vision Pro है. आइये जानते हैं कि WWDC 2023 में Apple ने क्या क्या घोषणा की है.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: Apple)</p></div>

Vision Pro: Apple ने मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट Apple Vision Pro को WWDC23 में पेश कर दिया है. ये ऐसा प्रोडक्‍ट है, जो वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है. सिर में पहनने और आंखों में लगाने के बाद ये हेडसेट यूजर के सामने एक स्‍क्रीन पेश करता है, जिसमें हर छोटा-बड़ा काम हो जाता है. इसके अलावा एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक शानदार एक्‍सपीरियंस मिलता है. Vision Pro में Apple की M2 चिप लगाई गई है. साथ में नई R1 चिप भी है. इसका डिस्‍प्‍ले माइक्रो-ओएलईडी है. Apple ने दावा किया है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह अब तक का बेस्‍ट डिवाइस है. Apple ने कहा है कि ‘विजन प्रो' को आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है. ये एक एल्युमीनियम फ्रेम पर बेस्‍ड है. इसके फ्रंट में कर्व्‍ड ग्‍लास हैं. इमेज कैप्‍चर करने के लिए एक फ‍िजिकल बटन दिया गया है. अडजस्‍टमेंट के लिए डिजिटल क्राउन मौजूद है. स्‍ट्रैप को लचीला बनाया गया है, ताकि यूजर्स आसानी से पहन सकें. साइड में ऑडियो पॉड्स लगाए गए हैं, जिनका काम शानदार ऑडियो सुनाना है. Apple विजन प्रो' की कीमत 3499 डॉलर बताई गई है. जो अगले साल यानी 2024 से उपलब्‍ध होगा. 

(फोटो: Apple)

macOS Sonoma: एप्पल ने Mac के नवीनतम वेरिएंट macOS Sonoma को पेश कर दिया है. इस नए OS में मैक एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स का एक सेट दिया गया है. जिसमें डेस्कटॉप विजेट, Apple TV, एडवांस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,नया गेम मोड जैसे कई नई सुविधाएं शामिल हैं. नया macOS Sonoma अपडेट दुनियाभर की विभिन्न लोकेशन के स्लो-मोशन वीडियो दिखाने वाले स्क्रीनसेवर को सपोर्ट करेगा. ये यूजर्स को डेस्कटॉप स्क्रीन पर इंटरएक्टिव विजेट(widgets) जोड़ने की सुविधा भी देता है. वहीं कंपनी ने पहली बार macOS में एक नया गेम मोड जोड़ा है. इस गेम मोड से सीपीयू और जीपीयू की मदद से स्मूद और ज्यादा कंसिस्टेंस फ्रेम रेट के साथ एक पॉजिटिव गेमिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करने का दावा किया गया है.

(फोटो: Apple)

tvOS 17: एप्पल ने tvOS 17 अपडेट की घोषणा कर दी है. इसमें जल्द ही एक डेडिकेटेड फेसटाइम ऐप होगा. नया फेसटाइम ऐप आपके बड़े स्क्रीन टीवी पर वीडियो कॉल लाने के लिए आपके आईफोन या आईपैड कैमरे का उपयोग करता है.  Apple ने यह भी कहा कि आप जल्द ही FindMy का उपयोग करके अपना खोया हुआ Apple टीवी रिमोट ढूंढ पाएंगे, जब तक आपके पास नया सिरी रिमोट है.

(फोटो: Apple)

watchOS 10: Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में Apple वॉच के लिए अपने नएऑपरेटिंग सिस्टम - watchOS 10 अनाउंस कर दिया है. बेहतरीन फीचर्स और और फिटनेस सुविधाओं के साथ, वॉचओएस 10 को यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है. वॉचओएस के इस अपडेट में नए डिजाइन किये गए ऐप्स हैं. इसमें एक नया स्मार्ट स्टैक और नए वॉच फेस है. यह नए मेट्रिक्स और वर्कआउट व्यूज को भी जोड़ता है. इसके अलावा, यह यूजर्स को ऑटोमैटिक एपल वॉच को ब्लूटूथ-एक्टिव साइकलिंग एक्सेसरीज जैसे बिजली मीटर, स्पीड सेंसर और कैडेंस सेंसर से जोड़ने की अनुमति देता है.

(फोटो: Apple)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPadOS 17: एप्पल ने अपने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी इवेंट में iPadOS 17 अपडेट की घोषणा कर दी है. नए आईपैडओएस में कस्टमाइजेबल लॉकस्क्रीन ऑफर की गई है और इसमें डिवाइसेज के रेंज से बाहर होने पर भी एयरड्रॉप हो सकेगा. वहीं, एप्पल ने आईपैड्स के लिए हेल्थ ऐप लाने की घोषणा की है जिसके तहत यूजर्स आईपैड पर अपने हेल्थ डेटा को देख सकेंगे. इसके अलावा एप्पल थर्ड-पार्टी एप डेवलपर्स को खुद इंटरैक्टिव विजेट्स बनाने की अनुमति देगा.

(फोटो: Apple)

iOS 17: ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 की बात करें तो इसमें कई सारे शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यूजर्स अपनी तस्वीरों को कस्टम स्टिकर बना सकेंगे. इसके अलावा इसके कीवर्ड पर भी काम किया गया है, जिससे इस डिवाइस पर टाइप करना अब और भी आसान हो जाएगा.  नए अपडेट के साथ iOS 17 में कई फीचर मिलेंगे-नेम ड्रॉप का फीचर, फेसटाइम वीडियो मैसेज की सुविधा, पलटते ही ऑन होगा स्टैंडबाई मोड, लाइव स्टिकर्स की सुविधा, भेज सकेंगे लाइव वॉयसमेल, हे सिरी की जगह सिर्फ सिरी बोलने से होगा काम, फेसटाइम वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा, ऑफलाइन मैप, कॉन्टैक्ट पोस्टर्स, स्वाइप के जरिए रिप्लाई, ऑटोकरेक्ट में मशीन लर्निंग से सुधार.

(फोटो: Apple)

New Mac Pro: नया मैक प्रो चीज ग्रेटर मेटल फ्रंट के साथ पुराने इंटेल वर्जन जैसा दिखता है, लेकिन अंदर कुछ बड़े बदलाव हैं. मैक प्रो Apple के M2 अल्ट्रा चिप के साथ आएगा. इसे 76-कोर जीपीयू और 192 जीबी मेमोरी के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है. नया कंप्यूटर 8 थंडरबोल्ट पोर्ट और 6 फोर्थ जेनरेशन के PCIe स्लॉट सहित एक हाई-एंड कंप्यूटर फीचर्स के साथ आएगा.  मैक प्रो में एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम है जिसे ट्विकिंग और मॉड्यूल के लिए डिजाइन किया गया है जो फ्रेम के चारों ओर घूम सकता है.नया मैक प्रो मॉडल 729900 रुपये से शुरू होगा. Apple ने अपडेटेड मैक स्टूडियो की भी घोषणा की है. 

(फोटो: Apple)

MacBook Air: एपल ने 15 इंच का मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है. यह 11.5mm मोटा है, इसका वजन 1.3kg है. नया मैकबुक M2 चिपसेट पर काम करता है. कंपनी की मानें तो नया डिवाइस इंटेल बेस्ट मैकबुक से बहुत ज्यादा फास्ट है और स्टैंडर्ड मैकबुक एयर की तरह यह चार कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. USB-C पोर्ट और इसमें स्टैन्डर्ड ऑडियो के सपोर्ट के साथ छह-स्पीकर सेटअप भी है. Apple का मैगसेफ चार्जिंग डॉक और एक मानक हेडफोन जैक है.नया मैकबुक एयर 8-कोर सीपीयू, 10-कोर सीपीयू, 2 टीबी तक एसएसडी-आधारित स्टोरेज और 24 जीबी  मेमोरी के साथ 18 घंटे की बैटरी है.15-इंच मैकबुक एयर  की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होगी. ग्राहक इसे आज ऑर्डर कर सकते हैं और ये अगले सप्ताह उपलब्ध होगा.

(फोटो: Apple)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT