Home Photos अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी खिलाफ पूरे देश में AAP नेताओं का सामूहिक उपवास |Photos
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी खिलाफ पूरे देश में AAP नेताओं का सामूहिक उपवास |Photos
Arvind Kejriwal: तस्वीरों के जरिए देखिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने क्या कुछ कहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आप का देश भर में सामूहिक उपवास.
Photo: क्विंट हिन्दी
✕
advertisement
Arvind Kejriwal: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार, 7 अप्रैल को आप (AAP) समर्थकों ने देश भर में सामूहिक उपवास रखा. AAP के नेता और अन्य पदाधिकारी दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर सामूहिक उपवास किया और लोगों को संबोधित किया. दिल्ली के सीएम केजरीवाल 21 मार्च से ED की हिरासत में हैं. उनकी कस्टडी कोर्ट ने 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
उपवास के दौरान संजय सिंह ने कहा कि ''BJP ने शराब घोटाला किया है''. तस्वीरों के जरिए देखिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए उपवास के दौरान नेताओं ने क्या कुछ कहा है.
दिल्ली सरकार के मंत्री संजय सिंह बेल पर जेल से बाहर आ गये हैं. जंतर मंतर के सामूहिक उपवास में उन्होंने कहा की ''मोदी की गारंटी है की पूर्व से लेकर पश्चिम तक किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे, सबको BJP में शामिल करेंगे.''
Photo: PTI
संजय सिंह ने अजीत पवार से लेकर प्रफुल्ल पटेल तक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन और केजरीवाल जीतेंगे तो ''आपके बच्चों को शिक्षा मिलेगी उनके चेहरे पर मुस्कान होगी.''
Photo: PTI
उपवास में AAP कार्यकर्ता भगत सिंह, बाबा साहब और चद्रशेखर आजाद समेत कई क्रांतिकारियों का पोस्टर लिए दिखे.
Photo: PTI
आतिशी ने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से देश भर में रोष है. दिल्ली के लोग केजरीवाल को बेटा मानते हैं. BJP की ED और CBI पिछले 2 साल में एक रुपये का भी भ्रष्टाचार का पैसा AAP के किसी नेता के पास दिखा नहीं पाये हैं. अगर कहीं मनी ट्रेल है तो वो शरत रेड्डी के BJP को दिये 55 करोड़ के चंदे में है.''
Photo: PTI
सामूहिक उपवास सुबह 11 से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला.
Photo: PTI
जंतर मंतर में आप कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
Photo: PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस सामूहिक उपवास में महिला कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.वो केजरीवाल के पोस्टर के साथ नजर आईं.
Photo: PTI
उपवास के दौरान संजय सिंह, जैस्मिन शाह, गोपाल राय आतिशी और अन्य बड़े आप नेता मौजूद रहे.
Photo: PTI
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ''जब हैदराबाद यूनिवर्सिटी पर हमला हुआ, जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पर हमला हुआ या जब लखनऊ यूनिवर्सिटी पर हमला हुआ, मोदी सरकार जब देश भर में छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही थी तब छात्रों के साथ केजरीवाल खड़े थे.''
Photo: PTI
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस शराब घोटाले में जेल में बंद हैं उसी मामले में AAP के 3 बड़े नेता जेल जा चुके हैं.
Photo: PTI
अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल को हुई सुनवाई में 15 अप्रैल तक के लिए ED की हिरासत में भेज दिया गया है.
Photo: PTI
उपवास शुरू होने पहले AAP नेताओं ने भगत सिंह, महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.