Home Photos Asian Games: पांचवे दिन भारत के खाते में 3 पदक, देश का जलवा बरकरार, अबतक आए 25 मेडल। Photos
Asian Games: पांचवे दिन भारत के खाते में 3 पदक, देश का जलवा बरकरार, अबतक आए 25 मेडल। Photos
Asian Games 2023: भारत के 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजों ने हांग्जो 2023 में आज एक स्वर्ण पदक जीता
FAIZAN AHMAD
तस्वीरें
Published:
i
Asian Games Day 5: पांचवे दिन भी भारत का जलवा बरकरार, अबतक आए 25 मेडल- Photos
(PTI)
✕
advertisement
एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में 28 सितंबर को भारतीय एथलीटों ने तीन पदक जीते. भारत के 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजों ने हांग्जो 2023 में एक स्वर्ण पदक जीता, भारत ने निशानेबाजी में पहले चार दिनों में 12 पदक जीते हैं. भारत ने वुशु में आज एक स्वर्ण पदक जीता. रोशिबिना देवी नाओरेम ने महिलाओं की 60 किग्रा सांडा स्पर्धा में रजत पदक जीता. भारतीय ड्रेसेज टीम के हिस्से के रूप में स्वर्ण पदक जीतने के दो दिन बाद ही व्यक्तिगत स्पर्धा में घुड़सवार अनुष अग्रवाल ने भी कांस्य पदक जीता.
एशियाई खेल 2023 में गुरुवार को पांचवें दिन के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने एक निशानेबाजी स्वर्ण, एक वुशू रजत और एक घुड़सवारी कांस्य पदक अपने नाम किया.
(फोटो- पीटीआई)
नाओरेम रोशिबिना देवी ने वुशु में महिलाओं के 60 किग्रा में रजत पदक जीता, जो भारत के लिए दिन का पहला पदक था, जो 2018 एशियाई खेलों में उनके कांस्य पदक से बेहतर था.
Gurinder Osan
निशानेबाज सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. भारत ने हांगझू में निशानेबाजी में 13 पदक - चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य - जीते हैं.
Shailendra Bhojak
इस बीच, अनूश अग्रवाल ने घुड़सवारी में कांस्य पदक जीता, जो महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत का पहला व्यक्तिगत ड्रेसेज पदक है.
Gurinder Osan
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा चैंपियन जापान को हराया और पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल किया. हालांकि, पुरुष फुटबॉल टीम को राउंड 16 में सऊदी अरब ने बाहर कर दिया.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टेनिस जोड़ी रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने मेंज डबल में कांस्य पदक जीता. वे कल स्वर्ण पदक मैच में भारत के ताज की रक्षा करेंगे. रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले का भी मिक्स्ड डबल पदक पक्का है.
Shailendra Bhojak
19वें एशियाई खेलों में भारतीय स्क्वैश टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं और साथ ही दो पदक भी पक्के कर लिए. शरथ कमल, मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानसेकरन ने अपने शुरुआती टेबल टेनिस के सिंगल मैच जीते.
Gurinder Osan
मुक्केबाज निशांत देव और जैस्मीन लेम्बोरिया ने हांग्जो में अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीते और सुनिश्चित पदक से एक कदम दूर हैं.
(फोटो- पीटीआई)
2023 एशियाई खेलों में भारतीय दल ने हांगझू में चौथे दिन पांच स्वर्ण और सात रजत के साथ 22 पदकों के साथ समापन किया था.
Shailendra Bhojak
भारत वर्तमान में हांगझू में छह स्वर्ण, आठ रजत और 11 कांस्य पदक जीतने के साथ ही टोटल मेडल्स की संख्या ने 25 स्वर्ण पदक जीते हैं.