Home Photos BoB को राहत, एयर इंडिया की मुसीबतें बढ़ी, गूगल वॉलेट लॉन्च.. जेब से जुड़ी 5 बड़ी खबरें
BoB को राहत, एयर इंडिया की मुसीबतें बढ़ी, गूगल वॉलेट लॉन्च.. जेब से जुड़ी 5 बड़ी खबरें
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, लगतार बढ़ते प्याज, टमाटर और आलू के दाम के चलते वेज थाली महंगी हो गई है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
BoB को राहत, एयर इंडिया की मुसीबतें बढ़ी, गूगल वॉलेट लॉन्च- जेब से जुड़ी 5 बड़ी खबरें
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हाल में बैंकों पर सख्ती दिखा रहा है लेकिन वहीं अब उसने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) पर महरबान होकर बैन हटाया है. बजाज फिनसर्व (Bajaj Finance) को भी हाल ही में राहत मिली है. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) 80 उड़ाने रद्द की है, आगे उड़ानों को कम किया जाएगा.
उधर गूगल ने गूगल वॉलेट ऐप (Google Wallet App) लॉन्च किया है. ये किस तरह की सेवा देगा? अप्रैल में वेज औक नॉन वेज थाली के महंगा होनी की क्या वजह है? शहरों में किराए पर मिलने वाले मकानों कितने महंगे हो गए? यहां जानिए तस्वीरों में...
RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को करीब सात महीने बाद ‘BoB वर्ल्ड’ एप्लिकेशन से नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दे दी है. दरअसल RBI ने BoB को मोबाइल ऐप के जरिये नए ग्राहक जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था क्योंकि बैंक की सेवा में गड़बड़ियां थीं.
वहीं इससे पहले बजाज फाइनेंस पर लगे बैन को 3 मई को हटा दिया गया था. 15 नवंबर, 2023 को RBI ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडेक्ट 'ईकॉम' और 'इंस्टा ईएमआई कार्ड' के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया था.
(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)
एविएशन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन के उड़ानों को रद्द करने पर एयर लाइन कंपनी से रिपोर्ट मांगी है. कंपनी के CEO ने कहा कि आगे उड़ाने कम कर दी जाएंगी क्योंकि चालक दल की कमी है. केबिन क्रूे सदस्यों के एक साथ छुट्टी पर चले जाने से कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस को अपनी 80 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी. बता दें कि पिछले महीने एयरलाइन के केबिन क्रू के एक समूह का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संघ ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन का मैनेजमेंट सही नहीं है. कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी है.
(फोटो- airindiaexpress.com)
गूगल ने गूगल वॉलेट ऐप लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप के माध्यम से लोग आसानी से एक ही जगह पर डिजिटल दस्तावेज जैसे बोर्डिंग पास, लॉयल्टी कार्ड्स, मूवी टिकट और अन्य को हासिल कर सकेंगे. गूगल वॉलेट, गूगल पे से अलग ऐप है. गूगल ने इसके लिए पीवीआर, आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, अभीबस और अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी की है. आगे भी लगातार नए पार्टनर्स को जोड़ा जाएगा.
(फोटो- गूगल वॉलेट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की ‘रोटी चावल रेट’ रिपोर्ट के अनुसार, लगतार बढ़ते प्याज, टमाटर और आलू के दाम के चलते वेज थाली महंगी हो गई है. अप्रैल में शाकाहारी थाली की कीमत 8% बढ़कर 27.4 रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 25.4 रुपए थी. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक शाकाहारी थाली में रोटी, प्याज, टमाटर, आलू, चावल, दाल, दही और सलाद होता है. जबकि मांसाहारी थाली में दूसरे खाद्य पदार्थ होते हैं, लेकिन चिकन (ब्रॉयलर) दाल की जगह ले लेता है. जिसकी वजह से वेज की तुलना में नॉनवेज थाली ज्यादा सस्ती पड़ती है. अप्रैल में मांसाहारी थाली की कीमत 58.9 रुपए से 4% गिरकर 56.3 रुपए हो गई है. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स के रिसर्च डायरेक्टर पुशन शर्मा के अनुसार आगे भी सब्जियों की कीमतें ऊंची रहने की संभावना है.
रिपोर्ट के अनुसार रबी के रकबे में गिरावट आई है और पश्चिम बंगाल में आलू की फसल को नुकसान हुआ है. प्याज की कम आवक होने से भी कीमत में वृद्धि हुई है. चावल और दालों की कीमतों में भी साल-दर-साल 14% और 20% की वृद्धि हुई है. हालांकि जीरे में 40%, मिर्च में 31%, प्याज में 4% और तेल में 10% की गिरावट आई है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
महामारी के बाद से रेंट पर मिलने वाले मकान काफी महंगे हो गए हैं. सालाना किराये में 16 से 30% तक की बढ़ोतरी हो रही है. मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार देश के 13 प्रमुख शहरों में रहना सबसे ज्यादा महंगा है. इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और थाणे शामिल हैं. ग्रेटर नोएडा में जहां सालाना किराए में 32.1% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं गुरुग्राम में 24.5%, बेंगलुरु में 23.7% और हैदराबाद में 22.9% दाम बढ़ गए हैं.