Home Photos Budget 2024: बजट से पहले पारंपरिक 'हलवा समारोह', क्यों होता है इसका आयोजन?
Budget 2024: बजट से पहले पारंपरिक 'हलवा समारोह', क्यों होता है इसका आयोजन?
Budget 2024: 'हलवा सेरेमनी' में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Budget 2024: बजट से पहले पारंपरिक 'हलवा समारोह', क्यों होता है इसका आयोजन?
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
✕
advertisement
वित्तीय वर्ष 2024 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2024 को पेश किया जाना है. बजट की तैयारियों का आखिरी चरण "हलवा समारोह" (Halwa Ceremony) के साथ शुरू हुआ. हलवा सेरेमनी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड सहित वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि बजट की "लॉक-इन" प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक "हलवा समारोह" का आयोजन किया जाता है.
वित्त वर्ष 2024 के बजट के तैयारियों का आखिरी चरण 'हलवा समारोह' के साथ शुरू हुआ.
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
बजट तैयारी की 'लॉक-इन' प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल पारंपरिक "हलवा समारोह" का आयोजन किया जाता है.
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
'हलवा समारोह' परंपरागत बजट प्रक्रिया का एक कार्यक्रम होता है. इसे बजट को अंतिम रूप देने से पहले आयोजित किया जाता है.
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
'हलवा समारोह' हर साल की तरह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित किया गया. हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए तैयारियों की समीक्षा की.
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
'हलवा समारोह' में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. डॉ. भागवत किशनराव कराड, व्यय सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन सहित बजट की तैयारी प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
2024 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाएगा.
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
2024 का अंतरिम बजट भी कागज रहित डिजिटल रूप में होगा. वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग (DG), वित्त विधेयक आदि सहित सभी दस्तावेज "केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप" पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर उपलब्ध होंगे.
फोटो- Ministry Of Finanace/ X
बजट के सभी दस्तावेज एक फरवरी, 2024 को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट भाषण पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे.