संसद (Parliament) का बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी से शुरू होने वाला है जो 9 फरवरी तक चलेगा. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी ANI ने पब्लिश की है.
क्या होता है अंतरिम बजट?
अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला बजट होता है, इस बजट में सालभर का लेखा-जोखा यानी आमदनी और खर्च का ब्योरा नहीं होता. अंतरिम बजट में जो फंड का आवंटन होता है वो चुनावी प्रक्रिया पूरे होने तक ही सीमित रहता है यानी केवल उतने ही फंड का ब्योरा दिया जाता है जितने में चुनाव होने तक सरकार चल जाए. चुनाव के बाद जो भी नई सरकार चुनकर आती है वह पूरे साल बजट पेश करती है.
'बजट में नहीं होंगी बड़ी घोषणा'
दिसंबर में ही वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने कहा था कि, मैं आपकी उम्मीदें तोड़ना नहीं चाहती लेकिन एक फरवरी 2024 को पेश हो वाला बजट केवल वोट ऑन अकाउंट है. नई सरकार के गठन होने तक सरकार के खर्च को पूरा करने के लिए अंतरिम बजट पेश किया जा रहा है. इसमें कोई बड़ी घोषणाएं नहीं होने जा रही है. आपको इसके लिए आम बजट के बाद का इंतजार करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)