Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Claustrophobia Attacks: कहीं आपको भी तो नहीं लगता बंद जगहों से डर, जानें क्या है क्लॉस्ट्रोफोबिया?

Claustrophobia Attacks: कहीं आपको भी तो नहीं लगता बंद जगहों से डर, जानें क्या है क्लॉस्ट्रोफोबिया?

Claustrophobia Fear: हर व्यक्ति के लिए क्लॉस्ट्रोफोबिया अलग अनुभव होता है. इसके लक्षण, कारण, ट्रिगर और इलाज सभी के लिए अलग होते हैं.

अश्लेषा ठाकुर
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Claustrophobia Attacks:&nbsp;</strong>क्लॉस्ट्रोफोबिया जिसमें बंद और छोटी जगहों से डर लगता है</p></div>
i

Claustrophobia Attacks: क्लॉस्ट्रोफोबिया जिसमें बंद और छोटी जगहों से डर लगता है

(फोटो: iStock/ फिट हिंदी)

advertisement

Claustrophobia Triggers: क्या आपको भी बंद जगहों में जाने पर बेचैनी महसूस होती है? छोटी जगहों से डर लगता है? लिफ्ट, टनल (tunnel) या किसी भी बंद कमरे में रहना मुश्किल हो जाता है? और जब घबराहट बहुत बढ़ जाती है तो पैनिक अटैक आने लगते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो जान लें कि आप अकेले नहीं हैं, इस समस्या से कई लोग हर दिन जूझते हैं. इसे क्लॉस्ट्रोफोबिया कहते हैं.

क्लॉस्ट्रोफोबिया एक तरह का डर और एंग्जाइटी डिसऑर्डर है, जो किसी भी इंसान को हो सकता है. इस समस्या से पीड़ित इंसान को बंद या छोटी जगह पर जाने से घुटन महसूस होती है. कुछ लोगों पर ये डर इतना ज्यादा हावी होता है कि उन्हें हर तंग जगह से डर लगता है. उन्हें ऐसा महसूस होता है कि इस जगह पर उनकी सांसें चलनी बंद हो जाएगी.

अगर इस डर की वजह से आपको बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. जैसे कि आप बाहर नहीं जा पा रहे हैं, जगहों को अवॉइड कर रहे हों तो जरूरी है कि आप इसका इलाज किसी मनोवैज्ञानिक के पास जा कर कराएं. याद रखें, क्लॉस्ट्रोफोबिया (Claustrophobia) का कोई बना बनाया नियम नहीं है. हर व्यक्ति के लिए यह अलग अनुभव होता है. लक्षण, कारण, ट्रिगर और इलाज सभी के लिए अलग होते हैं.

इस पूरे मामले पर फिट हिंदी ने गुरुग्राम, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट में डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी के प्रिंसिपल डायरेक्टर एंड हेड, डॉ. प्रवीण गुप्ता से बात की. जानिए क्लॉस्ट्रोफोबिया के ट्रिगर्स क्या-क्या होते हैं.

लिफ्ट में जाने पर डर लगना.

(फोटो: iStock)

बिना खिड़की वाले छोटे कमरे में बैठना.

(फोटो: iStock)

भीड़भाड़ वाली जगह में न जा पाना.

(फोटो: iStock)

सुरंग के अंदर जाने पर डर लगना.

(फोटो: iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हवाई जहाज में बैठने पर घबराहट महसूस होना.

(फोटो: iStock)

एमआरआई स्कैनर्स से भय महसूस करना.

(फोटो: iStock)

अंडरग्राउंड ट्रेन में न बैठ पाना.

(फोटो: iStock)

सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल न कर पाना.

(फोटो: iStock)

किसी भी बेसमेंट में जाने से डर लगना.

(फोटो: iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT