Home Photos कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच, 5 सालों में इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी|Photos
कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच, 5 सालों में इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी|Photos
कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को MP कांग्रेस प्रमुख जितेंद्र पटवारी ने सिरे से खारिज किया है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच, 5 सालों में इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी|Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व PCC चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के कांग्रेस (Congress) छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जितेंद्र पटवारी ने रविवार को कहा कि पूर्व सीएम ने उन्हें बताया है कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे. पटवारी ने कहा, ''मैंने कमल नाथ से बात की है और उन्होंने मुझसे कहा कि ये सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं.''
बहरहाल, इन तमाम अटकलों और बयानों के बीच बता दें कि महाराष्ट्र के तीन बड़े नेता- अशोक चव्हाण, बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा हाल ही में पार्टी छोड़ चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस के किन बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ा है.
अशोक चव्हाण- फरवरी 2024: कांग्रेस को ताजा झटका इस हफ्ते की शुरुआत में तब लगा जब महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और दो बार के सीएम अशोक चव्हाण ने सोमवार (12 फरवरी) को आधिकारिक तौर पर पार्टी छोड़ दी. इसके अगले दिन वो बीजेपी में शामिल हो गए. चव्हाण पिछले 10 वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेस के नौवें पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
(फोटो: PTI)
बाबा सिद्दीकी- फरवरी 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने गुरुवार, 8 फरवरी को पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद वो 12 फरवरी को अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP में शामिल हो गए थे.
(फोटो: X)
मिलिंद देवड़ा- जनवरी 2024: कांग्रेस को साल की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा था. जनवरी में पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ दी थी. 14 जनवरी को वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे.
(फोटो: X)
जयवीर शेरगिल- अगस्त 2022: जयवीर शेरगिल ने अगस्त 2022 में यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी में योग्यता की जगह "चाटुकारिता" को प्राथमिकता दी जा रही है. जालंधर में पेशे से वकील शेरगिर साल 2014 में एक टैलेंट हंट के जरिए कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें 2014 में राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया था और 2018 में राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में पदोन्नत किया गया था.
(फोटो: X)
गुलाम नबी आजाद- अगस्त 2022: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने भी अगस्त 2022 में कांग्रेस छोड़ दी और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री, आजाद ने एक महीने बाद ही अपना खुद का संगठन, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी का गठन किया.
(फोटो: X)
सुनील जाखड़- मई 2022: पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने मई 2022 में एक फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. कुछ दिनों बाद, वह जुलाई 2022 में बीजेपी में शामिल हो गए थे.
(फोटो: X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कपिल सिब्बल- मई 2022: गांधी परिवार से नेतृत्व की भूमिकाओं से हटने और किसी अन्य नेता को मौका देने की बात कहने के करीब दो महीने बाद ही सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी. इसके तुरंत बाद, उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था.
(फोटो: X)
हार्दिक पटेल- मई 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी पर प्रमुख मुद्दों पर ''बाधा बनने'' का आरोप लगाया था. हार्दिक भी बीजेपी में शामिल हो गए.
(फोटो: X)
अश्वनी कुमार- फरवरी 2022: पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने फरवरी 2022 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा था कि वह पार्टी से बाहर रहकर राष्ट्रीय मुद्दों पर बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं.
(फोटो: X)
आर पी एन सिंह - जनवरी 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह जनवरी 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रही जो पहले हुआ करती थी. बीजेपी ने उन्हें यूपी से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
(फोटो: X)
अमरिंदर सिंह- नवंबर 202: पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस लॉन्च की. एक साल से भी कम समय के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया.
(फोटो: X)
सुष्मिता देव- अगस्त 2021: सुष्मिता देवअखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख थीं और असम में पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक थीं. कांग्रेस छोड़ने के बाद वो टीएमसी में शामिल हो गईं. 2021 में टीएमसी में आने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. इस बार भी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.
(फोटो: X)
ज्योतिरादित्य सिंधिया- मार्च 2020: सिंधिया मार्च 2020 में मध्य प्रदेश कांग्रेस के कम से कम 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस वजह से कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी. फिलहाल, सिंधिया मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हैं.