ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस को 'फ्रीज बैंक अकाउंट' पर मिली अंतरिम राहत, राहुल बोले- तानाशाही के सामने झुकेंगे नहीं

अंतरिम राहत के लिए कांग्रेस की प्रार्थना पर ट्रिब्यूनल बुधवार (21 फरवरी) को सुनवाई करेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि आयकर विभाग ने 'मामूली आधार' पर पार्टी के 4 मुख्य बैंक खाते फ्रीज कर दिए, जिससे सबसे पुरानी पार्टी के पास बिल या वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. हालांकि, पार्टी ने इस कदम को तुरंत चुनौती दी, और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने अगले सप्ताह अंतिम सुनवाई तक खातों को ऑपरेट करने की अनुमति दे दी है. अंतरिम राहत के लिए कांग्रेस की प्रार्थना पर ट्रिब्यूनल बुधवार (21 फरवरी) को सुनवाई करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस सांसद औऱ वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा, "आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने अगली सुनवाई तक कांग्रेस पार्टी के खातों को ऑपरेट करने की अनुमति दी है."

कोर्ट ने कुछ देर तक मेरी बात सुनी. मैंने कहा कि हमारे पास तथ्यों पर बहुत अच्छा मामला है. हमने अपना रिटर्न समय पर दाखिल किया है; इसका गलत मतलब निकाला जा रहा है और केवल इसी कारण से हमें असंगत रूप से दंडित नहीं किया जा सकता है. ITAT ने कहा है कि केवल बैंक खाते पर ग्रहणाधिकार होगा. बैंक खाते पर कोई प्रतिबंध नहीं है, आप संचालन कर सकते हैं.
विवेक तन्खा, सांसद, कांग्रेस

कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए?

पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार (16 फरवरी) को कहा कि चुनावी वर्ष 2018-19 के लिए ₹210 करोड़ की आयकर मांग पर खाते फ्रीज कर दिए गए थे. माकन ने कहा कि पार्टी पहले ही आयकर अपीलीय प्राधिकरण में अपील कर चुकी है.

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, "हमें कल जानकारी मिली कि बैंक हमारे द्वारा जारी किए जा रहे चेक का सम्मान नहीं कर रहे हैं. आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि यूथ कांग्रेस के भी बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं."

कांग्रेस पार्टी के खाते भी सीज कर दिए गए हैं. इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की वसूली मांगी. हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है. चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है.
अजय माकन, कोषाध्यक्ष, कांग्रेस

'हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं'

लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के खातों को कथित तौर पर फ्रीज करने के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा, “देश के इतिहास में पहली बार, प्रमुख विपक्षी दल के खातों को कर अधिकारियों द्वारा मामूली आधार पर आम चुनाव की घोषणा से दो सप्ताह पहले फ्रीज कर दिया गया है."

उन्होंने आगे कहा, ''अभी हमारे पास खर्च करने, बिजली बिल भरने, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं. सब कुछ प्रभावित होगा, न केवल न्याय यात्रा बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी."

कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया?

कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया. इस पर अजय माकन ने कहा कि इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं.

1. हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई. इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया.

2. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इसमें हमारे MLAs और MPs ने सिर्फ 14 लाख 40 हजार रुपए कैश में मा किए थे, जो उनका वेतन था. इस वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई

'अन्याय व तानाशाही के खिलाफ पुरजोर तरह से लड़ेंगे'

कांग्रेस के अकाउंट सीज करने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - के Accounts Frozen कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है."

उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे ! हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. हम सडकों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के खिलाफ पुरजोर तरह से लड़ेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है. हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे. भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा."

BJP के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

वहीं, पूरे मामले को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में IYC कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने और चुनावी बांड को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×