एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में डंका बजा दी है. हाल ही में उनकी फिल्म ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था और अब एक और खिताब अपने नाम किया है. दरअसल, फिल्म ने 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स (Critics Choice Awards 2023) में दो अवॉर्ड जीते हैं. आरआरआर ने 16 जनवरी को लॉस एंजेलिस में हुए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का टाइटल जीता. इसके अलावा फिल्म को बेस्ट सॉन्ग के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया है. ये अवॉर्ड 'नाटू नाटू' गाने के लिए ही दिया गया है. वहीं इस मौके पर राजामौली को अवतार के डायरेक्टर जेम्स कैमरून से मिलने का मौका मिला. इस दौरान जेम्स कैमरून ने आरआरआर की तारीफ भी की.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोःट्विटर)</p></div>

गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड जीता है.  फिल्म को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में भी दो अवॉर्ड मिले हैं. क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी साझा की गई है. ट्वीट में लिखा है, फिल्म 'RRR' की कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है. 

(फोटोःट्विटर)

बता दें कि इस कैटेगरी में 'आरआरआर' का मुकाबला 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी फिल्मों से हुई. लेकिन इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए 'RRR' ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया.

(फोटोःट्विटर)

एमएम कीरावानी के बनाए हुए 'नाटू-नाटू' गाने को लॉस एंजेलिस फिल्म क्रिटिक्स की ओर से बेस्ट म्यूजिक कोर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड को पाने के बाद कंपोजर कीरावनी  ने आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली को उन पर विश्वास करने और पूरी छूट देने के लिए धन्यवाद किया.उन्होंने कहा कि, 'रामोजीराव गुरु और उन सभी के प्रति आभार, जिन्होंने मुझे  तेलुगू राज्यों के सीमा से पार कराकर मेरे संगीत को समृद्ध किया.'

(फोटोःट्विटर)

बता दें कि क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग के लिए 'आरआरआर' का मुकाबला 'वेयर द क्रॉडैड सिंग', 'गुलीमेरी डेल टोरो पिनोचियो', 'टॉप गन: मेवरिक', 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर' और 'व्हाइट नॉइस' के साथ था.

(फोटोःट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लॉस एंजेलिस में हुए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड के दौरान राजामौली की मुलाकात जेम्स कैमरून से हुई और उन्होंने 10 मिनटों तक आरआरआर पर चर्चा भी की. ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राजामौली ने कहा कि, वो इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. 'महान डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने आरआरआर देखी. उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी पत्नी सूजी को भी इसे देखने की सलाह दी और उनके साथ फिल्म को दोबारा देखा.

(फोटोःट्विटर)

राजामौली ने कहा, 'सर, मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने हमारे साथ पूरे 10 मिनट हमारी फिल्म का विश्लेषण करने में बिताए. जैसा कि आपने कहा, मैं दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर हूं. आप दोनों का शुक्रिया.

(फोटोःट्विटर)

'नाटू-नाटू' गाने के कंपोजर एम एम कीरावानी ने जेम्स कैमरून के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'द ग्रेट जेम्स कैमरून ने आरआरआर दो बार देखी और मेरे गाने पर अपना फीडबैक दिया.  मेरा दिल खुशी से झूम उठा है.'

(फोटोःट्विटर)

मशहूर अमेरिका फिल्म निर्माता-निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी फिल्म आरआरआर को लेकर राजमौली की सराहना की.

(फोटोःट्विटर)

केविन मैक्कार्थी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एसएस राजामौली के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, आरआरआर एक ऐसी अविश्वसनीय सिनेमाई उपलब्धि है. एसएस राजामौली से मिलकर और बात करके बहुत अच्छा लगा. यदि आपने फिल्म नहीं देखी है तो ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है और ये आपके होश उड़ा देगी. ऐसा रोमांचक फिल्म निर्माता वो आगे क्या करते है ये देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.

(फोटोःट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT