Home Photos "मेरी बच्ची 12 दिन की थी": दिल्ली में आग से 7 नवजात की मौत, तस्वीरें दिखा रहीं भयावह मंजर
"मेरी बच्ची 12 दिन की थी": दिल्ली में आग से 7 नवजात की मौत, तस्वीरें दिखा रहीं भयावह मंजर
दिल्ली अग्निकांड: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली: बेबी केयर सेंटर में आग से 7 नवजात की मौत
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
दिल्ली (Delhi) के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी आग में 7 नवजात की मौत हो गई. हादसा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हुआ. जानकारी के मुताबिक, 12 बच्चों को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई. 5 बच्चों का अभी भी इलाज जारी है, एक बच्चा वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि उसे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी. नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
(फोटो: PTI)
मौके पर मौजूद अंकित बंसल ने PTI से बातचीत में बताया, "रात करीब 11.30 बजे जोरदार धमाका हुआ था. इससे भीषण आग लग गई. हमें पता चला कि ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया है."
(फोटो: PTI)
अंकित बंसल ने आगे कहा, " हमने पीछे की तरफ से सीढ़ी लगाई और बच्चों को निकलना शुरू किया. 3-4 बच्चे ठीक थे. अगर उन्हें समय पर देखभाल मिल जाती तो वे बच जाते."
(फोटो: PTI)
पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है.
(फोटो: PTI)
जानकारी के अनुसार, 5 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
(फोटो: PTI)
हादसे के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है. बच्चे की मौत पर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(फोटो: PTI)
बच्चों के शवों को जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है.
(फोटो: PTI)
हादसे में जान गंवाने वाली एक बच्ची के पिता ने कहा, "मेरी बच्ची 12 दिन की थी. मैं बेबी सेंटर को जिम्मेदार मानता हूं और उस अस्पताल को भी जिसने यहां रेफर किया है. मैं सभी बच्चों के लिए न्याय चाहता हूं."
(फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा "दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना दिल दहला देने वाली है. इस बेहद मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."