ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 58.03% मतदान, 2014 से 2024 तक सभी 7 सीटों का वोटिंग ट्रेंड क्या बता रहा?

Delhi Lok Sabha Voting Turnout: सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर हुआ है. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग प्रतिशत है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का छठा चरण (Sixth Phase) खत्म हो गया है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग हुई. ये सीट चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली है.

वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक, 7 सीटों पर 58.03% फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़ा नहीं है. ECI कुछ दिनों के बाद फाइनल आंकड़ा जारी करती है.

सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर हुआ है. यहां से बीजेपी की ओर से मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया था जबकि कांग्रेस की ओर से कन्हैया कुमार मैदान में थे. वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग प्रतिशत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दो लोकसभा चुनाव में कैसा रहा वोटिंग प्रतिशत?

साल 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली के सभी 7 सीटों पर 65.07 % वोटिंग हुई थी. इस साल चांदनी चौक सीट पर 67.84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में 67.29 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 65.39 प्रतिशत, नई दिल्ली सीट पर 65.08 प्रतिशत वोट पड़े थे.

वहीं उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर 61.79 प्रतिशत, पश्चिमी दिल्ली 66.10 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली सीट पर 62.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

साल 2019 में दिल्ली की सभी सीटों पर 60.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

  • चांदनी चौक- 62 प्रतिशत

  • उत्तर पूर्वी दिल्ली- 63.86 प्रतिशत

  • पूर्वी दिल्ली- 61.7 प्रतिशत

  • नई दिल्ली- 56.91 प्रतिशत

  • उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 58.75 प्रतिशत

  • पश्चिमी दिल्ली- 60.82 प्रतिशत

  • दक्षिणी दिल्ली- 58.75 प्रतिशत

साल 2014 के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत कम हुआ था. 2024 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की वोटिंग प्रतिशत पिछले दो लोकसभा चुनाव से कम हैं. 2019 और 2024 के दिल्ली लोकसभा चुनाव में करीब 6 प्रतिशत का अंतर है.

2014 से 2024 तक राजधानी की सभी 7 सीटों का वोटिंग ट्रेंड

चांदनी चौक

सबसे पहले बात चांदनी चौक सीट की. इस सीट पर साल 2014 में 67.84 वोटिंग हुई थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में यह घटकर 62 प्रतिशत तक पहुंच गई. 2024 लोकसभा चुनाव में चादंनी चौक के वोटिंग का आंकड़ा 58.06 रहा. यानी पिछले दो लोकसभा चुनाव से कम वोटिंग हुई.

पूर्वी दिल्ली

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट पर 65.39 प्रतिशत मतदान हुए थे. वहीं 2019 में यह घटकर 61.7 प्रतिशत हो गया. 2024 लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा गिरकर 58.37 प्रतिशत हो गया है.

नई दिल्ली

नई दिल्ली सीट पर दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज बीजेपी की ओर से चुनाव में हैं. इसलिए ये सीट हॉट सीट है. 2014 लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर 65.08 प्रतिशत वोट पड़े थे, लेकिन 2019 में 56.91 प्रतिशत ही मतदान हुआ था.

2024 लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट 55.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट को बिहार और पूर्वांचल से आकर बसे लोगों के गढ़ कहा जाता है. साल 2014 में इस सीट पर 67.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं 2019 में 63.86 प्रतिशत वोटिंग हुई थीं.

2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर 62.87 प्रतिशत वोट पड़े. हालांकि ये आंकड़ा पिछले 2 लोकसभा चुनावों के आंकड़ों से कम है लेकिन इस सीट पर 2024 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों से ज्यादा मतदान हुए हैं.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 2014 लोकसभा चुनाव में 61.79 प्रतिशत वोट पड़े थे. जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में 58.75 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस साल यानी 2024 लोकसभा चुनाव में 57.06 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

दक्षिणी दिल्ली

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर 2024 लोकसभा चुनाव में 55.15 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि 2019 लोकसभा में ये आंकड़ा 58.75 प्रतिशत था और 2014 में 62.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

पश्चिमी दिल्ली

साल 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 58.28 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में यहां 60.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में 66.10 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

क्या रहे मुद्दे?

दिल्ली में जाम, सड़कें, नाले, कूड़े जैसी कई समस्याएं चुनाव में मुद्दे थे लेकिन चुनाव के आते-आते ये मुद्दे साइडलाइन हो गए. इन मुद्दों की जगह दिल्ली कथित शराब घोटाला, स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट की घटना जैसे मुद्दों ने ले ली. जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कई बार ये कहा कि अगर उनकी पार्टी को वोट मिलता है तो वे जेल नहीं जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×