Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDIA गठबंधन की रैली, आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचे AAP-कांग्रेस समर्थक, देखें Photos

INDIA गठबंधन की रैली, आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचे AAP-कांग्रेस समर्थक, देखें Photos

Loktantra Bachao Rally: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एकजुट हुआ विपक्ष, केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में महारैली का आयोजन. तस्वीरें

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>INDIA गठबंधन की महारैली, आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचे AAP समर्थक, देखें Photos</p></div>
i

INDIA गठबंधन की महारैली, आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचे AAP समर्थक, देखें Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

INDIA Bloc Maharally: आज 31 मार्च को दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में महारैली का आयोजन किया. इस रैली का नाम विपक्ष ने 'लोकतंत्र बचाओ महारैली' रखा है. आज विपक्ष अपने विरोध प्रदर्शन के साथ ही मोदी सरकार के शासनकाल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेगा. रैली सुबह 11 बजे से शुरू हुई. इसमें शामिल होने के लिए समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में विपक्ष के नेता दिल्ली पहुंचे. AAP और कांग्रेस समर्थकों ने काली पट्टी बांधकर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध जताया. देखें तस्वीरें...

रामलीला मैदान में आयोजित रैली में आप और कांग्रेस के समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए.

Photo: X (@AamAadmiParty)

AAP समर्थक प्लेकार्ड-बैनर लिए नजर आए. वहीं, उन्होंने काली पट्टी बांधकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध जताया. तस्वीर में AAP समर्थक आंखों में पट्टी बांध केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं.

Photo: X (@AamAadmiParty)

ये तस्वीर AAP के X अकाउंट से पोस्ट की गई है, जिसमें समर्थक सीएम केजरीवाल के चेहरे का मुखौटा लगाए दिख रहे हैं. 

Photo: X (@AamAadmiParty)

इंडिया गठबंधन ने इस रैली का नाम 'लोकतंत्र बचाओ महारैली' रखा है.

Photo: X (@AamAadmiParty)

रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के पोस्टर चारों तरफ नजर आ रहे हैं.

Photo: X (@AamAadmiParty)

दिल्ली पुलिस ने रैली के लिए सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता किया है, साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज धारा 144 लागू की गई है.

Photo: X (@AamAadmiParty)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैसे तो ये रैली अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित हुई है लेकिन 29 मार्च को कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने क्लियर कर दिया था कि ये व्यक्ति विशेष रैली नहीं है.

Photo: X (@AamAadmiParty)

दिल्ली में केजरीवाल के समर्थक 'आई स्टैंड विद केजरीवाल' की तख्तियां गले में लटकाए रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए.

Photo: X (@AamAadmiParty)

रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में शामिल होने के लिए एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. 

Photo: X (@AamAadmiParty)

केजरीवाल समर्थक भारी संख्या में अपना विरोध दर्ज करने पहुंचे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को ED ने कथित शराब घोटाले में शामिल होने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया था.

Photo: X (@AamAadmiParty)

कांग्रेस समर्थक भी भारी संख्या में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अंधा कानून के पोस्टर हांथ में थामे हुए हैं.

Photo: X (@AamAadmiParty)

दिल्ली पुलिस ने सवा लाख की क्षमता वाले रामलीला मैदान में केवल बीस हजार लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी है.

Photo: X (@AamAadmiParty)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT