Home Photos दुआओं में उठे हाथ-बाजारों में रौनक- भारत से विदेश तक देखें ईद की तैयारी। Photos
दुआओं में उठे हाथ-बाजारों में रौनक- भारत से विदेश तक देखें ईद की तैयारी। Photos
10 अप्रैल को महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह पर नमाज अदा किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
सऊदी-पाक में आज मनाई जाएगी ईद
फोटो-पीटीआई
✕
advertisement
Eid 2024: भारत में 9 अप्रैल को ईद का चांद नजर नहीं आया. भारत में अब ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. सऊदी अरब में मंगलवार को ईद का चांद नजर आ चुका है. चांद दिखने के बाद सऊदी में आज ईद मनाई जा रही है. भारत में लोगों ने ईद के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. श्रीनगर, गुवाहाटी, जम्मू कश्मीर समेत सभी जगह बाजारें सज गई हैं. वहीं, रोजेदार मस्जिदों में नमाज पढ़ते नजर आए.
ये तस्वीर कुआलालंपुर, मलेशिया की है. ईद-उल-फितर के मौके पर राष्ट्रीय मस्जिद में एक मुस्लिम महिला अपनी बेटी को दुआ करना सिखा रही हैं.
फोटो-पीटीआई
बुधवार को नादिया में ईद-उल-फितर से पहले एक मुस्लिम महिला अपने हाथों को मेंहदी से सजाती हुई.
फोटो-पीटीआई
बुधवार, 10 अप्रैल, 2024 को रावलपिंडी, पाकिस्तान में एक मुस्लिम अपने बेटे के साथ ईद-उल-फितर की नमाज में शामिल होता हुआ.
फोटो-पीटीआई
गुवाहाटी: बुधवार, 10 अप्रैल को गुवाहाटी में ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर लोग बाजार में सेवइयां खरीदते हुए.
फोटो-पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जम्मू: बुधवार, 10 अप्रैल, 2024 को मुस्लिम श्रद्धालु ईद-उल-फितर के अवसर पर जम्मू के ईदगाह में नमाज अदा करते हुए
फोटो-पीटीआई
तिरुवनंतपुरम में, रमजान के पवित्र महीने के अंत के प्रतीक, ईद-उल-फितर के दौरान एक मुस्लिम श्रद्धालु अपने बच्चे के साथ
-फोटो-पीटीआई
बुधवार को पाकिस्तान के लाहौर में ऐतिहासिक बादशाही मस्जिद में मुस्लिम महिलाओं ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के बाद ईद की शुभकामनाएं दीं, जो रमजान के उपवास महीने के अंत का प्रतीक है
फोटो-पीटीआई
एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बुधवार, 10 अप्रैल को श्रीनगर के हजरतबल तीर्थ में ईद-उल-फितर समारोह में भाग लेते दिखे.
फोटो-पीटीआई
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती हजरतबल दरगाह पर नमाज अदा करने के बाद रवाना हुईं.